यहाँ आपको याद दिलादें कि लॉकडाउन की सीमा 14 अप्रैल से बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया जिसके कारण बिहार बोर्ड विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार बोर्ड के 10वीं कक्षा के परीक्षा की कापियों के मूल्यांकन का कार्य भी 3 मई तक स्थगित कर दिया है. इसके पहले इसे 14 अप्रैल तक स्थगित किया गया था. अब बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 3 मई के बाद शुरू किया जायेगा. जिसकी जानकारी सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र के माध्य से भेज दी गई है.
हालांकि बीएसईबी अध्यक्ष ने 10वीं के परिणाम जारी करने की निश्चित तिथि नहीं बताई है. उन्होंने कहा कि जब उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य, टॉपर्स की कॉपियों व उनका वीडियो कॉल से फिजिकल वेरीफिकेशन का काम पूरा हो जाएगा, तभी इसके बारे में बताया जाएगा.
बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी किया जा चुका है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI