Bihar Board 10th Result 2020 Date: नवीनतम मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2020 की घोषणा मई के दूसरे सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है. बिहार बोर्ड विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड - बीएसईबी) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद जल्द ही बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा . उन्होंने कहा कि चूंकि 10 वीं के मूल्यांकन का करीब 75 प्रतिशत कार्य संपन्न हो चुका है इस लिए हमें आगे की प्रक्रिया को पूरा करने में 3 से 4 दिन का समय लगेगा. उन्होंने आगे कहा कि अगर लॉकडाउन की सीमा 3 मई के बाद नहीं बढ़ाई गयी तो बिहार बोर्ड का 10वीं कक्षा का रिजल्ट 10 मई या उसके आसपास जारी कर दिया जायेगा.


यहाँ आपको याद दिलादें कि लॉकडाउन की सीमा 14 अप्रैल से बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया जिसके कारण बिहार बोर्ड विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार बोर्ड के 10वीं कक्षा के परीक्षा की कापियों के मूल्यांकन का कार्य भी 3 मई तक स्थगित कर दिया है. इसके पहले इसे 14 अप्रैल तक स्थगित किया गया था. अब बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 3 मई के बाद शुरू किया जायेगा. जिसकी जानकारी सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र के माध्य से भेज दी गई है.

हालांकि बीएसईबी अध्यक्ष ने 10वीं के परिणाम जारी करने की निश्चित तिथि नहीं बताई है. उन्होंने कहा कि जब उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य, टॉपर्स की कॉपियों व उनका वीडियो कॉल से फिजिकल वेरीफिकेशन का काम पूरा हो जाएगा, तभी इसके बारे में बताया जाएगा.

बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी किया जा चुका है.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI