Bihar Board 10th Result 2021: जानें कब घोषित होंगे बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे और क्या है इसका पासिंग क्राइटेरिया
Bihar Board 10th Result 2021 Date: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) के सूत्रों के अनुसार बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2021 की घोषणा अप्रैल के पहले सप्ताह में की जा सकती है. बोर्ड द्वारा मैट्रिक रिजल्ट को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं.
BSEB Bihar Board 10th Matric Result 2021 Date: जब से बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित हुआ है तब से बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा दे चुके स्टूडेंट्स 10वीं के रिजल्ट पर निगाहें गाड़े बैठे हैं. ऐसे स्टूडेंट्स के लिए जो बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहें हैं. उनके लिए एक बड़ी खबर है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी), पटना के अध्यक्ष ने बताया है कि बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के नतीजे अप्रैल के पहले सप्ताह में घोषित किये जायेंगे. हालांकि उन्होंने किसी तय तारीख की घोषणा नहीं की है. लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 1 अप्रैल के बाद कभी भी जारी किया जा सकता है.
बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि “तैयारी अंतिम चरण में है, रिजल्ट की घोषणा जल्द ही की जाएगी. हमारी त्वरित मूल्यांकन प्रक्रिया, कंप्यूटराइज परिणाम तैयार करने के लिए आवश्यक समय को कम करता है. हमारी आईटी टीम ने ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया है, जो पहले इस्तेमाल किए गए सॉफ्टवेयर से 16 गुना तेज है. इसके अलावा, ओएमआर शीट का मूल्यांकन डिजिटल रूप से किया जाता है."
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2021 बहुत जल्द ही जारी किया जा सकता है. विभिन्न सूत्रों की मानें तो बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 की घोषणा 5 अप्रैल 2021 को घोषित किये जाने की पूरी संभावना है.
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षाओं के नतीजे जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकेंगें. इसके लिए उन्हें रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी. बोर्ड के नियमों के अनुसार स्टूडेंट्स को पास होने के लिए उन्हें हर विषय में न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे.
विदित हो कि बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा 2021 को प्रदेश के अन्दर करीब 1525 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. बिहार बोर्ड मैट्रिक एग्जाम 17 फरवरी 2021 से 24 फरवरी 2021 के बीच आयोजित हुई थी. इस परीक्षा में करीब 16.84 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. हालांकि सोशल साइंस का पेपर कैंसिल होने के कारण इसे 8 मार्च को आयोजित किया गया था.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI