Bihar Board 10th Result 2024: बिहार बोर्ड जल्द जारी करेगा 10वीं क्लास का रिजल्ट, लाखों स्टूडेंट्स को है इंतजार

BSEB Matric Results: बिहार बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट जल्द जारी कर सकता है. आइए जानते हैं नतीजे जारी होने को लेकर क्या है लेटेस्ट अपडेट...

एबीपी लाइव Last Updated: 26 Mar 2024 03:41 PM
Bihar Board 10th Result 2024: पिछले साल कितना था प्रतिशत

बिहार बोर्ड का साल 2023 में पास प्रतिशत कुल 81.04% था.

Bihar Board 10th Result 2024: प्रेस कांफ्रेंस में होंगे नतीजे जारी

बिहार बोर्ड की तरफ से दसवीं क्लास के नतीजे जारी करने के लिए प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा.

Bihar Board 10th Result 2024: लाखों छात्र हुए थे शामिल

बिहार बोर्ड ने दसवीं क्लास की परीक्षा का अयोजन 15 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक किया था. इस एग्जाम में 16 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए थे. 

Bihar Board 10th Result 2024: ​जल्द आएगा रिजल्ट 

​रिपोर्ट्स की मानें तो बिहार बोर्ड इसी हफ्ते 10वीं क्लास के परिणामों को जारी कर देगा. 

Bihar Board 10th Result 2024: किस तरह देखें परिणाम

  1. सबसे पहले आधिकारिक साइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.

  2. फिर होमपेज पर मैट्रिक रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

  3. अब छात्र क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉगिन करें.

  4. फिर छात्र रिजल्ट चेक और उसे डाउनलोड करें.

  5. अंत में रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.

Bihar Board 10th Result 2024: ​ये हैं काम की वेबसाइट 

  • ​results.biharboardonline.com

  • biharboardonline.bihar.gov.in

Bihar Board 10th Result 2024: कब हुई थी परीक्षा

बिहार बोर्ड ने 10वीं क्लास की परीक्षा का 15 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक आयोजित की थी.

Bihar Board 10th Result 2024: ​नतीजों का इंतजार

बिहार बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा में 16 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है. सभी को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है.

बैकग्राउंड

BSEB Bihar Board 10th Result 2024: बिहार बोर्ड की ओर से हाल ही में 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी किया गया है. जिसके बाद अब सबकी निगाहें हाई स्कूल के रिजल्ट पर है. 10वीं क्लास की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. विभिन्न रिपोर्ट्स की मानें तो 10वीं क्लास के नतीजे बोर्ड की तरफ से इसी सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं. रिजल्ट जारी होने पर विद्यार्थी उसे आधिकारिक साइट Biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर पाएंगे. नतीजे देखने के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं.


बिहार बोर्ड की तरफ से 10वीं क्लास की परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से लेकर 23 फरवरी 2024 के मध्य आयोजित की गई थी. बिहार बोर्ड नतीजे जारी करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा. प्रत्येक वर्ष बिहार बोर्ड सबसे पहले 12वीं व 10वीं के नतीजे जारी करता है. इस वर्ष मैट्रिक एग्जाम में कुल 16,94,781 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. वहीं,  इस साल बिहार बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 13 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. जिनमें से लगभग 6.77 लाख छात्र और 6.21 लाख छात्राएं हैं.


BSEB Bihar Board 10th Result 2024: क्या कहते हैं पिछले साल के आंकड़े


वर्ष 2023 में बिहार बोर्ड ने 10वीं के नतीजे 31 मार्च को घोषित किए गए थे. बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा के लिए कुल 16,10,657 छात्र शामिल हुए. जिनमें से 13,05,203 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की थी. पिछले साल कुल पास प्रतिशत 81.04 फीसदी रहा था.


BSEB Bihar Board 10th Result 2024: यहां देखें नतीजे



  • results.biharboardonline.com

  • biharboardonline.bihar.gov.in


BSEB Bihar Board 10th Result 2024: रिजल्ट चेक करने के लिए आसान स्टेप्स



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या सेकेंडरी.biharboardonline.com पर जाएं

  • स्टेप 2: फिर छात्र-छात्राएं होमपेज पर बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परिणाम 2024 लिंक पर क्लिक करें

  • स्टेप 3: इसके बाद विद्यार्थी रोल नंबर और रोल कोड सबमिट करें

  • स्टेप 4: फिर उम्मीदवार बीएसईबी मैट्रिक परिणाम 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा

  • स्टेप 5: उसके बाद स्कोरकार्ड ऑनलाइन देखें और डाउनलोड करें

  • स्टेप 6: फिर रिजल्ट को छात्र के लिए एक प्रिंट आउट लें

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.