Bihar Board 10th Result 2024 Live: इंतजार हुआ खत्म, बिहार बोर्ड ने जारी किया 10वीं क्लास का रिजल्ट, Direct Link यहां
bsebmatric.org BSEB Bihar Board 10th Result 2024 Live: बिहार बोर्ड ने आज दोपहर 1:40 बजे 10वीं क्लास के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस साल टॉप -10 में 51 विद्यार्थी रहे हैं.
LIVE
Background
BSEB Bihar Board Matric Results 2024: बिहार बोर्ड की ओर से हाई स्कूल परीक्षा के नतीजे आज जारी कर दिए गए हैं. बोर्ड रिजल्ट्स का छात्र-छात्राओं को बेसब्री से इंतजार था. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र-छात्राओं को रोलनम्बर जैसी डिटेल्स दर्ज करनी होंगी. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर आज दोपहर रिजल्ट जारी किए हैं.
बिहार बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में 16 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए थे. जिन्हें परीक्षा समाप्त होने के बाद से ही नतीजा को इंतजार था. बिहार बोर्ड की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परिणाम जारी किए. बिहार बोर्ड की तरफ से 15 फरवरी से लेकर 23 फरवरी 2024 के बीच 10वीं क्लास की परीक्षा आयोजित की गई थी. बिहार बोर्ड हर साल सबसे पहले 12 वीं व 10 वीं के नतीजे जारी करता है.
SMS की मदद से रिजल्ट चेक
कई बार रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट पर अधिक दबाव होता है. जिस कारण रिजल्ट चेक करने में दिक्कत आ सकती है. ऐसी स्थिति में आप एसएमएस की सहायता से भी परिणाम देख सकते हैं. इसके लिए आप मैसेज बॉक्स खोलें और BIHAR10<स्पेस>ROLLNUMBER टाइप करें. फिर 56263 पर भेज दें. जिसके कुछ ही समय बाद आपके फोन पर रिजल्ट आ जाएगा. आप आधिकारिक साइट ही नहीं बल्कि डिजीलॉकर की मदद से भी नतीजे चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको digilocker.gov.in पर जाना होगा. बोर्ड सेलेक्ट कर मांगी गई डिटेल्स दर्ज करनी होंगी. जिसके बाद आपका रिजल्ट आपको दिख जाएगा.
जुड़े रहें ABP Live के साथ
बोर्ड ने बीते साल भी 31 मार्च को दोपहर 1:30 बजे परिणाम जारी किए थे. इसी तरह इस बार भी बोर्ड 31 मार्च के दिन 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. ABP लाइव पर भी आप अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. जिसके लिए आपको इस लिंक BSEB Bihar Board 10th Results 2024 पर क्लिक करना होगा.
Bihar Board 10th Result 2024 Live: फेल होने पर निराश न हों
वह स्टूडेंट्स जो बोर्ड परीक्षा में असफल हो गए हैं. उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. ऐसे छात्रों के लिए दसवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के फॉर्म जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे. अधिकतम दो विषयों में पास न हो पाने वाले कैंडिडेट अप्लाई कर सकेंगे.
Bihar Board 10th Result 2024 Live: टॉपर्स को क्या मिलेगा?
बिहार बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा में पहली रैंक प्राप्त करने वाले छात्र को 1 लाख नकद और लैपटॉप दिया जाएगा. वहीं, दूसरी रैंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को 75 हजार नकद व लैपटॉप और तीसरी रैंक पर आने वाले छात्र-छात्राओं को 50 हजार नकद और लैपटॉप मिलेगा.
Bihar Board 10th Result 2024 Live: ये रहे टॉपर
- रैंक 1: शिवांकर कुमार 489 अंक
- रैंक 2: आदर्श कुमार 488 अंक
- रैंक 3: आदित्य कुमार 486 अंक
- रैंक 3: सुमार कुमार पूर्वे 486 अंक
- रैंक 3: पलक कुमारी 486 अंक
- रैंक 3: सजिया परवीन 486 अंक
Bihar Board 10th Result 2024 Live: श्रेणीवार आंकड़े
- प्रथम श्रेणी में कुल 4,52,302 विद्यार्थी शामिल हैं. जिनमें 2,52,846 छात्र और 1,99,456 छात्राएं हैं.
- द्वितीय श्रेणी में कुल 5,24,965 विद्यार्थी शामिल हैं. जिनमें 2,52,121 छात्र और 2,72,844 छात्राएं हैं.
- तीसरी श्रेणी में कुल 3,80,732 विद्यार्थी शामिल हैं. जिनमें 1,66,093 छात्र और 2,14,638 छात्राएं हैं.
Bihar Board 10th Result 2024 Live: सबसे पहले जारी किए रिजल्ट
बिहार बोर्ड ने लगातार 6वीं बार देश में सबसे पहले 10वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं. बोर्ड अध्यक्ष पिछले तीन सालों में मार्च माह में ही 10वीं बोर्ड एग्जाम रिजल्ट जारी कर दिया गया है.