Bihar Board 10th Result 2025 Date: बिहार बोर्ड जल्द जारी करेगा 10वीं का रिजल्ट, पिछले साल कब घोषित हुए थे नतीजे
BSEB Bihar Board 10th Result 2025 Date: बिहार बोर्ड की तरफ से बेहद जल्द ही 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर देख सकेंगे.

बिहार बोर्ड का 12वीं क्लास का रिजल्ट कल जारी हो गया है. जिसके बाद अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) जल्द ही मैट्रिक (क्लास 10वीं) परीक्षा 2025 का परिणाम जारी करने वाली है. परीक्षा में शामिल हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल कोड और रोल नंबर के जरिए परिणाम देख सकेंगे.
हालांकि, BSEB ने अभी तक रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन पिछले वर्षों के ट्रेंड को देखते हुए संभावना है कि इस बार भी परिणाम मार्च के अंत तक जारी किए जा सकते हैं.
मार्च में ही आता रहा है बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
पिछले वर्षों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो, बिहार बोर्ड ने 2024 और 2023 दोनों साल 31 मार्च को 10वीं क्लास के नतीजे घोषित किए थे. पिछले साल बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर समेत अन्य अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिजल्ट की घोषणा की थी. इसके साथ ही टॉपर्स लिस्ट, पास प्रतिशत और लड़कियों व लड़कों के प्रदर्शन से जुड़े आंकड़े भी साझा किए गए थे.
कब हुई थी परीक्षा?
इस साल बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 के बीच आयोजित की गई थीं. परीक्षा दो पालियों में हुई थी. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक. हालांकि, कुछ पेपर तीन घंटे से कम अवधि के भी थे.
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट पहले ही हुआ जारी
बिहार बोर्ड 12वीं का परिणाम 25 मार्च 2025 को जारी किया जा चुका है. इस साल भी लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी स्ट्रीम में लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में कुल 86.50% छात्र पास हुए हैं, जो पिछले साल (87.21%) की तुलना में थोड़ा कम है.
यह भी पढ़ें: यहां है CUET क्रैक करने का फॉर्मूला, तैयारी में अपनाएं ये मास्टर स्ट्रोक
इस तरह कर सकेंगे चेक
- स्टेप 1: सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट खोलें.
- स्टेप 2: मैट्रिक रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: मांगी गई जानकारी जैसे रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें.
- स्टेप 4: सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
यह भी पढ़ें: यहां है CUET क्रैक करने का फॉर्मूला, तैयारी में अपनाएं ये मास्टर स्ट्रोक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

