Bihar Board 10th result 2020 Today Update: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज दोपहर बाद जारी किया जा सकता है. पिछले सप्ताह बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं में शामिल हुए स्टूडेंट्स रिजल्ट घोषित होने का कयास लगा रहे थे. बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. स्टूडेंट्स यहीं से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगें.
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 जारी होने की पक्की तिथि
बिहार बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने की पक्की तिथि के बारें में कोई सूचना नहीं दी है. हालांकि पिछले सप्ताह 22 मई 2020 को बिहार स्कूल परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 10वीं का रिजल्ट आज नहीं घोषित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पोस्ट इवैल्यूएशन प्रक्रिया का थोडा सा काम लंबित है इसलिए अभी इसमें कुछ और वक्त लगेगा. बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे अगले 4-5 दिनों के अन्दर कभी भी घोषित किये जा सकते हैं.
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2020 : क्या कहा मीडिया ने
आपको बतादें कि इससे पहले मीडिया की अनेकों वेबसाइटस ने बताया कि बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट शुक्रवार को शाम 5 से 7 बजे तक जारी किया जा सकता है. परंतु बिहार बोर्ड ने 6 बजे के पहले ही यह बताया कि आज मैट्रिक का रिजल्ट जारी नहीं किया जा रहा है. बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2020 के लिए परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट को लगातार देख रहे स्टूडेंट्स को अभी थोडा और इंतजार करना पड़ेगा.
बिहार बोर्ड 10वीं की कापियों के मूल्यांकन में देरी
विदित हो कि बिहार बोर्ड के 10वीं कक्षा की परीक्षा 17 फरवरी से लेकर 26 फरवरी 2020 तक हुई थी उसके बाद मार्च महीने से 10वीं बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ. करीब 70-80 प्रतिशत उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी समाप्त हो चुका था. इसी दौरान कोरना वायरस कोविड- 19 के संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए पहले जनता कर्फ्यू उसके बाद देशव्यापी लॉकडाउन लागू कर दिया गया. परिणाम स्वरूप बोर्ड कॉपियों का मूल्यांकन कार्य स्थगित कर दिया गया.
मूल्यांकन का कार्य पुनः हुआ शुरू
लॉकडाउन में ढील होने के बाद बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पुनः शुरू हुआ. पिछले सप्ताह में 10वीं कक्षा की कापियों का मूल्यांकन समाप्त हो गया है. सभी 38 जिलों में सर्वाधिक अंक पाने वाले छात्र – छात्राओं की कॉपियों को बोर्ड के कर्मचारियों द्वारा बोर्ड के पटना कार्यालय में मंगवा ली गई हैं. इन कापियों को दोबारा चेक भी करवा ली गई है.
बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपर्स का वेरीफिकेशन
बिहार बोर्ड के 10वीं कक्षा के टॉपरों की कॉपियां विशेषज्ञों द्वारा दोबारा चेक कर ली गई हैं. उनका वेरीफिकेशन भी कर लिया गया है. टॉपर्स का साक्षात्कार विशेषज्ञ समिति द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लिया जा चुका है. मेरिट लिस्ट भी करीब करीब तैयार हो गई है. रिजल्ट घोषित करने की तैयारी पूरी की जा रही है.
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट के लिये यहाँ क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI