Bihar 10th Board Result Update (New) 2020: बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम के बारे में सोशल साइट्स और सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैली हुई थी कि बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट बुधवार को घोषित किया जा रहा है. कक्षा 10वीं के सभी स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स बार – बार बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर मैट्रिक का रिजल्ट चके करने के लिए लॉग इन करते रहे. परन्तु शाम तक बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी नहीं किया गया. यह क्रम कल यानी गुरूवार तक चलता रहा और बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट नहीं घोषित किया गया. शाम को बोर्ड के अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि आज बिहार बोर्ड का रिजल्ट घोषित नहीं किया जायेगा.
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट की घोषणा
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट के बारे में विश्वसनीय सूत्रों से यह पता चला है कि आज यानी 22 मई को दोपहर बाद बिहार स्कूल परीक्षा समिति की ऑफिशियल वेबसाइट पर बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे डिक्लेयर किये जायेंगें. इसके जारी करते ही बिहार बोर्ड के 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे छात्र – छात्राओं के मध्य ख़ुशी की लहर दौड़ जायेगी और इंतजार भी ख़त्म हो जाएगा.
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट की तैयारियां
बतादें कि कक्षा 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी 2020 को शुरू हुई थी और 25 फरवरी 2020 को समाप्त हुई. इस वर्ष बिहार बोर्ड के 10वीं परीक्षा में 15 लाख 20 हजार 393 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पिछले सप्ताह ही ख़त्म हो गया है तथा बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 24 मार्च 2020 को ही घोषित कर दिया गया था.
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट: गत वर्षों का एक संक्षित विश्लेषण
वर्ष 2019 में बिहार बोर्ड के 10वीं कक्षा में कुल 16,60,609 छात्र- छात्राएं शामिल हुए थे. जिसमें 80.73 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. पास होने वाली छात्राओं की संख्या 6,36,046 और छात्रों की संख्या 6,83,990 थी. वहीँ वर्ष 2018 में बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में कुल 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे जो कि वर्ष 2019 के पासिंग प्रतिशत 80.73 से कम है.
बिहार बोर्ड मेट्रिक रिजल्ट के लिये यहाँ क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI