बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा रिजल्ट : मूल्यांकन और वेरीफिकेशन
बिहार बोर्ड से जुड़े सूत्रों के मुताबिक़ मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पिछले सप्ताह समाप्त हो गया है. बिहार बोर्ड 10वीं में उच्चतम अंक पाने वाले स्टूडेंट्स की कापियों को हर जिले से बोर्ड के पटना कार्यालय में पहुँच गई हैं. करीब आधे स्टूडेंट्स का वेरीफिकेशन गत सोमवार को ही हो गया था. रिजल्ट से संबंधित शेष कार्य अगले दिन मंगलवार को ख़त्म हो गया होगा. बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के परिणाम से संबंधित जो कुछ औपचारिकताएं रह गई हैं उसे आज पूरा कर रिजल्ट जारी किया जा सकता है. आज यानी 20 मई को रिजल्ट घोषित होते ही लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार भी ख़त्म हो जायेगा.
बिहार बोर्ड 10 वीं रिजल्ट : क्या कहा बोर्ड के अधिकारी ने
बोर्ड के जनसंपर्क अधिकारी राजीव द्विवेदी ने बताया था कि बिहार बोर्ड के रिजल्ट से संबंधित आधिकारिक सूचना मीडिया को दी जाएगी. हालांकि बोर्ड के किसी अधिकारी द्वारा इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है कि 20 मई को बिहार बोर्ड के 10 वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया जायेगा. परन्तु सूत्रों के अनुसार बुधवार को नतीजे बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो सकते हैं.
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कुछ दिन पहले कहा था कि कापियों का मूल्यांकन समाप्त होने के बाद रिजल्ट की तैयारी करने में 3 से 4 दिनों का समय लग सकता है. उसके बाद रिजल्ट जारी किया जा सकता है.
Bihar Board 10वीं रिजल्ट की ताज़ा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
बिहार बोर्ड 10 वीं परीक्षा से संबंधित मुख्य तथ्य
- शैक्षणिक वर्ष 2019-20 के लिए, बिहार कक्षा 10 की परीक्षा में करीब 15 लाख 29 हजार 393 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.
- बिहार बोर्ड के मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी 2020 तक आयोजित की गई थी.
- गत वर्ष बिहार बोर्ड के 10 वीं परीक्षा का परिणाम 80.73 प्रतिशत था.
नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से बिहार बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
https://biharboardonline.bihar.gov.in, https://biharboard.online
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI