बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट को यहाँ करें चेक
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा, नीचे दी गई वेबसाइटस पर परीक्षार्थी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगें.
- biharboardonline.bihar.gov.in
- biharboard.online
- onlinebseb.in
- bsebresult.online
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मैट्रिक का रिजल्ट घोषित होते ही 15.29 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का इंतजार ख़त्म हो जायेगा जो कि काफी समय से इंतजार कर रहे थे.
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट: 22 मई को जारी होने की थी संभावना
आपको बता दें कि बिहार बोर्ड का रिजल्ट इससे पहले 22 मई को शाम 6 बजे जारी किये जानें की संभावना थी. परन्तु इसके कुछ समय पहले बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने मीडिया को बताया कि आज बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी नहीं किया जा रहा है. पोस्ट इवैल्यूएशन का कुछ काम शेष रह गया है. इस लिए मैट्रिक का रिजल्ट गले 4-5 दिनों में कभी भी घोषित किया जा सकता है.
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2020, जानें मुख्य तथ्य
बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा फरवरी माह में आयोजित हुई वार्षिक परीक्षा में कुल 15.29 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. परीक्षा देने वालों में लडकियों की संख्या करीब 7.83 लाख थी शेष संख्या लड़कों की थी. बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षाएं 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित हुईं थी.
बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे: गत वर्षों पर एक नजर
वर्ष 2019 में बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 6 अप्रैल 2019 को ही जारी कर दिया गया था. इस वर्ष कक्षा 10वीं में 80.73 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. जबकि वर्ष 2018 में 10वीं की परीक्षा में कुल 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे जो कि 2019 की तुलना में 12 प्रतिशत स्डूटेंस कम थे. वर्ष 2019 में कक्षा 10वीं की परीक्षा में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के सावन राज भारती ने टॉप किया था. बिहार बोर्ड के टॉप 10 स्टूडेंट्स में 2 को छोड़कर शेष सभी सिमुलतला के ही स्टूडेंट्स थे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI