बिहार बोर्ड मेट्रिक रिजल्ट 2020: बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट का इंतजार स्टूडेंट्स बहुत दिनों से कर रहे हैं, यह इंतज़ार आज दोपहर बाद समाप्त हो सकता है.  क्योंकि आज यानी 22 मई 2020 को बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे का ऐलान किया जायेगा. बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी करने के साथ ही कोरोना वायरस कोविड -19 के प्रकोप और देश में लागू लॉकडाउन के दौरान हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी करने वाला देश का पहला बोर्ड बन जायेगा. विश्वस्त सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि बिहार 10वीं बोर्ड का रिजल्ट शुक्रवार को दोपहर बाद घोषित किया जा सकता है. न्यूज18 हिंदी के अनुसार इसी क्रम में बोर्ड के आईटी सेल और बिहार शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक में यह फैसला किया गया कि शुक्रवार को दोपहर बाद बिहार बोर्ड के अध्यक्ष और सचिव नतीजों की घोषणा करेंगें.  


बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट, जारी करने के लिए बरती जारही सतर्कता


जानकार सूत्रों से खबर मिली है कि बोर्ड इस बार यह नहीं चाहता है कि टॉपर्स की लिस्ट जारी करने में गत वर्षो की भांति किसी तरह की कोई गड़बड़ी रहे. इस लिए बोर्ड दो-तीन बार वेरीफिकेशन करने के बाद ही रिजल्ट जारी करेगा. रिजल्ट की प्रक्रिया को बहुत ही गुप्त तरीके से रखा जा रहा है. बिहार स्कूल परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर स्वयं पूरी तरह से इसके हर पहलुओं पर कड़ाई से नजर रखे हुए हैं. साथ ही कुछ कर्मचारियों को देर तक रुकने के लिए भी कहा है.


बिहार बोर्ड मेट्रिक रिजल्ट के लिये यहाँ क्लिक करें


बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट को यहाँ करें चेक


बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे (Bihar Board 10th result) या बीएसईबी मैट्रिक रिजल्ट (BSEB Matric results) को परीक्षा समिति की ऑफिशियल@ biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा. बीएसईबी मैट्रिक परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पिछले हप्ते ही ख़त्म हो चुका है. बतादें कि बिहार बोर्ड के 10वीं परीक्षा में 15 लाख 20 हजार 393 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. वहीँ बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 24 मार्च 2020 को ही जारी हो चुकी है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI