बिहार बोर्ड 10वीं के टॉप 5 स्टूडेंट्स को बिहार सरकार द्वारा दिए जाएंगे ये इनाम,यहां देखें
बिहार बोर्ड के10वीं का रिजल्ट कुछ ही देर में जारी कर दिया जाएगा.यहां देखें टॉप 5 स्टूडेंट्स को बिहार सरकार द्वारा क्या मिलेंगे इनाम
बिहार बोर्ड के10वीं का रिजल्ट कुछ ही देर में जारी कर दिया जाएगा. पिछले कुछ सालों से बिहार बोर्ड के टॉपर हमेशा विवादों में रहे हैं. उसके बाद बोर्ड ने टॉपर की चयन प्रक्रिया में कई बदलाव किए हैं. इसके तहत लिखित परीक्षा के बाद, सबसे ज्यादा अंक पाने वाले 100 परीक्षार्थियों को अलग से इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इस बीच उनकी कॉपी भी दोबारा से चेक की जाती है और उनकी हैंडराइटिंग का भी मिलान किया जाता है.इसके बाद टॉपर का चयन इन प्रक्रिया से गुजरने के बाद किया जा रहा है.
टॉपर को मिलते हैं इनाम
- बिहार बोर्ड में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को एक लाख रुपये और एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर पुरस्कार के रूप में दिया जाता है.
- दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 75 हजार रुपये, एक लैपटॉप एवं एक किंडल ई-बुक रीडर पुरस्कार के रूप में दिया जाता है.
- तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 50 हजार रुपये, एक लैपटॉप एवं एक किंडल ई-बुक रीडर पुरस्कार के रूप में दिया जाता है.
- चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 10 हजार रुपये एवं 1 लैपटॉप प्रदान किया जाता है.
यहां देखें रिजल्ट
दसवीं परीक्षा के परिणाम बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या results.biharboardonline.com पर देखा जा सकता है. इसके अलावा एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है. इसके लिए BIHAR10<स्पेस>रोल नंबर टाइप करें और 56263 पर भेज दें.
इन पदों पर बिना परीक्षा होगा सेलेक्शन, जानिए कैसे करना है अप्लाई, कल है आखिरी तारीख
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI