Bihar Board 10th Toppers 2023: मो. रुमान अशरफ ने किया टॉप, यहां देखें टॉपर्स लिस्ट
Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा में मो. रुमान अशरफ ने टॉप किया है. बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट राज्य के शिक्षा मंत्री ने जारी किया है.
![Bihar Board 10th Toppers 2023: मो. रुमान अशरफ ने किया टॉप, यहां देखें टॉपर्स लिस्ट Bihar Board 10th Toppers 2023 List Check Out BSEB Matric Toppers Names Marks Ranks Bihar Board 10th Toppers 2023: मो. रुमान अशरफ ने किया टॉप, यहां देखें टॉपर्स लिस्ट ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/31/dd29e2739e3db62e371b792cfa7808b61680250268470349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BSEB Matric Toppers Names: बिहार बोर्ड ने दसवीं क्लास की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस साल कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 81.04% प्रतिशत छात्र छात्राएं पास हुए हैं. इस वर्ष परीक्षा के लिए 16 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया था. इस परीक्षा में मो. गुमान अशरफ ने टॉप किया है.
इस साल बोर्ड एग्जाम में 16 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. जिनमें से 81.04% पास हुए हैं.
- पूरे राज्य में मो. रुमान अशरफ, 489 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने 97.8 परसेंट मार्क्स हासिल किए हैं.
- नम्रता कुमारी, भोजपुर और ज्ञानी अनुपमा, औरंगाबाद की छात्रा को 486, यानी 97.2 अंकों के साथ सेकेंड स्थान पर हैं.
- संजू कुमारी, भावना कुमारी और जैतरत कुमार पंडित को संयुक्त रूप से 484 अंकों के साथ तृतीय स्थान मिला है.
टॉप 20 में 10 लड़कियां
बिहार बोर्ड की 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में टॉप 20 में 10 लड़कियां शामिल हैं. परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार, 1 लैपटॉप और 1 किंडल ई-बुक रीडर दिया जा रहा है. वहीं, दूसरी रैंक वाले को 50,000 रुपये नकद, 1 लैपटॉप और 1 किंडल ई-बुक रीडर दिया जाएगा. जबकि तीसरी रैंक वाले विद्यार्थी को 50,000 रुपये के साथ 1 लैपटॉप और 1 किंडल ई-बुक रीडर मिलेगा. चौथे और पांचवें स्थान के विद्यार्थियों को 15 - 15 हजार रुपये और 1 लैपटॉप मिलेगा.
शिक्षा मंत्री ने कही ये बात
बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा कि परीक्षाफल प्रकाशन के अवसर पर बिहार के तमाम ऐसे माता पिता, जिनके बच्चे बिहार के विभिन्न विद्यालयों में पढ़ते हैं और संपूर्ण बिहारवासी और गुरुजनों को इस उपलब्धी की बधाई. फिर से बिहार ने परीक्षाफल प्रकाशन में पूरे देश में टॉप किया है.
सबसे पहले रिजल्ट
इस बार भी बोर्ड ने 31 मार्च को रिजल्ट जारी किया. बोर्ड ने पिछले साल भी इसी तारीख को नतीजे घोषित किए थे. बिहार बोर्ड ने पूरे देश में सबसे पहले परीक्षाफल घोषित कर दिया है. पिछले दो सालों से मार्च में ही रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस बार नए कंप्यूटराइज्ड फॉर्मेट तैयार हुए थे.
यहां क्लिक कर देखें टॉपर्स लिस्ट
यह भी पढ़ें- Bihar Board 10th 2023 Live: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, सबसे पहले यहां करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)