Bihar Board 12th Result 2021: जल्द घोषित होंगे बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे, ऐसे चेक कर पाएंगे BSEB इंटर रिजल्ट
Bihar Board 12th Result 2021 Date: बिहार विद्यालयी शिक्षा समिति (BSEB) द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के साथ बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के करीब 13 लाख स्टूडेंट्स अपने नतीजे चेक कर सकेंगे.

BSEB Bihar Board 12th Result 2021 Date: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 की घोषणा का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर आई है. सूत्रों से पता चला है कि बिहार बोर्ड 12वीं की कापियों का मूल्यांकन 20 मार्च को खत्म हो गया है. उसके बाद इंटर के टॉपर्स के वेरीफिकेशन का कार्य भी करवाया जा चुका है. बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2021 के नतीजे तैयार करवाए जा रहें हैं रिजल्ट का कार्य भी अपने अंतिम अवस्था में है. ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि बिहार बोर्ड का रिजल्ट किसी दिन कभी भी घोषित किया जा सकता हैं.
बिहार विद्यालयी शिक्षा समिति (BSEB) द्वारा शैक्षिक सत्र 2020-21 की 12वीं कक्षा की परीक्षा के रिजल्ट जारी होने के बाद लगभग 13 लाख परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो जयेगा. संभावना जताई जा रही है कि बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 की घोषणा आज, 25 मार्च को या कल, 26 मार्च को की जा सकती है. हालांकि, बिहार बोर्ड द्वारा बीएसईबी 12वीं रिजल्ट 2021 तारीख को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है.
इस वर्ष बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से 13 फरवरी 2021 के बीच आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए करीब 13.84 लाख स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. बीते साल {2020} बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में कुल 80.44 प्रतिशत विद्यार्थियों को सफलता मिली थी. बिहार बोर्ड ने 2020 में इंटर का रिजल्ट 24 मार्च 2020 को जारी किया था. वहीँ साल 2019 में बिहार बोर्ड ने 12वीं के नतीजे 30 मार्च को जारी किए थे जबकि 2018 में बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परिणाम 06 जून को घोषित किया गया था.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

