BSEB Bihar Board 12th Result 2024 Today: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के नतीजे कुछ ही देर में जारी हो जाएंगे. रिजल्ट रिलीज होने के बाद इन्हें ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ही फोन के एसएमएस से भी देखा जा सकता है. इस समय स्टूडेंट्स के मन में ये सवाल भी उठ रहा होगा कि इस साल रिजल्ट कैसा जाएगा. ये तो थोड़ी देर में साफ हो जाएगा पर आपके मन में अगर ये सवाल हो कि पिछले सालों में रिजल्ट कैसा रहा था जिससे आप इस साल का अंदाजा लगा सकें तो हम आपको इसकी जानकारी दे रहे हैं.


पिछले सालों में कैसा रहा इंटर का रिजल्ट


पिछले पांच सालों की बात करें तो सबसे अच्छे नतीजे लास्ट ईयर यानी 2023 में रहे जब कुल 83.4 % स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की. इसके बाद हर साल टोटल पास प्रतिशत ऐसा रहा.


साल 2022 – 80.15%


साल 2021 – 78.04 %


साल 2020 – 80.44 %


साल 2019 – 79.76 %.


इस साल भी नतीजे 80 परसेंट के आसपास जाएंगे या इससे कम या ज्यादा होंगे, ये कुछ ही घंटों में साफ हो जाएगा.


जानते हैं कि पिछले साल के टॉपर कौन रहे


पिछले साल के नतीजे कैसे रहे, इसके साथ ही किस स्ट्रीम से किसने टॉप किया, ये भी आप यहां जान सकते हैं. लास्ट ईयर यानी साल 2023 में आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर बने मोहद्देसाने, उन्होंने 95 परसेंट मार्क्स स्कोर किए थे. इसी तरह कॉर्मस स्ट्रीम में एक साथ दो स्टूडेंट्स ने टॉप किया था. दोनों का परसनटेज सेम ही था. इनके नाम है सौम्या शर्मा और रजनीश कुमार. दोनों ने 95 परसेंट अंकों के साथ कॉर्मस में टॉप किया. तीसरी स्ट्रीम यानी साइंस की टॉपर बनीं आयुषी नंदन. आयुषी ने 94.8 मार्क्स पाकर टॉप किया था.


इस बार रिजल्ट रिलीज होने के बाद पता चलेगा कि किस स्ट्रीम से किसने टॉप किया और तीनों स्ट्रीम का कुल पास प्रतिशत कैसा गया. ये इंतजार बस चंद घंटों में खत्म हो जाएगा. अपडेट के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.


यह भी पढ़ें: BSEB Bihar Board 12th Result Live: secondary.biharboardonline.com के जरिए सबसे पहले कर पाएंगे बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI