Bihar Board 12th Result 2024 Declared: बिहार बोर्ड ने आज 12वीं क्लास के परिणाम जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, वह आधिकारिक साइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा अभ्यर्थी यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए भी परिणाम चेक कर सकते हैं. छात्र-छात्राएं यहां दिए गए स्टेप्स के माध्यम से भी परीक्षा का रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
इस वर्ष बिहार बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा में कुल 13 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. जिनमें करीब 6.77 लाख छात्र और 6.21 लाख छात्राएं हैं. स्टूडेंट्स को एग्जाम खत्म के बाद से ही नतीजों का इंतजार था. जो अब खत्म हो गया है. इस बार एग्जाम में कुल .... फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
यहां देखें परिणाम
- biharboardonline.com
- secondary.biharboardonline.com
- results.biharboardonline.com
- biharboardonline.bihar.gov.in
ऐसे चेक करें नतीजे
- स्टेप 1: बिहार बोर्ड परीक्षा के नतीजे चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- स्टेप 2: फिर छात्र होमपेज पर प्रदर्शित रिजल्ट सेक्शन में जाएं.
- स्टेप 3: इसके बाद छात्र बीएसईबी कक्षा 12 परिणाम 2024 के लिए पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: अब स्टूडेंट्स जरूरत के अनुसार अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- स्टेप 5: इसके बाद आपका बिहार बोर्ड कक्षा 12 का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- स्टेप 6: अब छात्र रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 7: आखिरी में स्टूडेंट्स रिजल्ट पेज का प्रिंट आउट ले लें.
जानते हैं कि पिछले साल के टॉपर कौन रहे
पिछले साल के नतीजे कैसे रहे, इसके साथ ही किस स्ट्रीम से किसने टॉप किया, ये भी आप यहां जान सकते हैं. लास्ट ईयर यानी साल 2023 में आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर बने मोहद्देसाने, उन्होंने 95 परसेंट मार्क्स स्कोर किए थे. इसी तरह कॉर्मस स्ट्रीम में एक साथ दो स्टूडेंट्स ने टॉप किया था. दोनों का परसनटेज सेम ही था. इनके नाम है सौम्या शर्मा और रजनीश कुमार. दोनों ने 95 परसेंट अंकों के साथ कॉर्मस में टॉप किया. तीसरी स्ट्रीम यानी साइंस की टॉपर बनीं आयुषी नंदन. आयुषी ने 94.8 मार्क्स पाकर टॉप किया था.
इस बार रिजल्ट रिलीज होने के बाद पता चलेगा कि किस स्ट्रीम से किसने टॉप किया और तीनों स्ट्रीम का कुल पास प्रतिशत कैसा गया. ये इंतजार बस चंद घंटों में खत्म हो जाएगा. अपडेट के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI