BSEB Bihar Board Inter Result 2024: एग्जाम देने के बाद सभी बच्चों को रिजल्ट का इंतजार रहता है. आज यानी 23 मार्च को बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा. जानकारी के मुताबिक रिजल्ट आज दोपहर 1:30 बजे तक आ सकता है. बता दें बिहार बोर्ड ने 12वीं के पेपर 1 से 12 फरवरी तक आयोजित किए थे. जिसका रिजल्ट 23 मार्च को निकलेगा. ये रिजल्ट पटना की बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मुख्य भवन से जारी किए जाएंगे. बोर्ड रिजल्ट जारी करने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखता है जिसमें शिक्षा विभाग, बोर्ड चेयरमैन, शिक्षा मंत्री आदि शामिल होते हैं. इसके बाद रिजल्ट जारी करने के साथ ही लिंक भी एक्टिवेट कर दी जाती है.


ऐसे देखें रिजल्ट


रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट कई दिनों से बेताब थे. वहीं आज यानी 23 मार्च को बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट सामने आएंगे, जिसे देखने के लिए स्टूडेंट बिहार की आधिकारिक वेबसाइट या एसएमएस का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट के पास उनका रोल नंबर होना जरूरी होता है. सबसे पहले आपको बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या results.biharboardonline.com पर जाना होगा. वहां 12th result 2024 पर क्लिक करें. इसके बाद अपना रोल नंबर और रोल कोड लिखें और सबमिट बटन दबा दें. इसके बाद आपका 12वीं परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखेगा.

इसके अलावा आप एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट पा सकते हैं. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में मैसेजिंग ऐप खोलनी होगी. फिर आपको BIHAR 12 <स्पेस> आपका रोल नंबर डालना होगा. फिर इस मैसेज को 56263 पर भेजें. भेजने के बाद आपको एक संदेश मिलेगा जिसमें 12 वीं रिजल्ट, पास/ फेल और अंक मिलेंगे.

यही नहीं आप नाम के अनुसार भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. आपको BSEB Bihar Board की वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com/ पर जाना होगा, फिर इस  "Bihar Board 12th Result 2024" लिंक पर क्लिक करें. नाम और बर्थ डेट लिखने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें, ऐसा करने पर आपका रिजल्ट  सकते हैं. 


यह भी पढ़ें : BSEB 12th Result 2024 Live: इंतजार खत्म! आज इतने बजे जारी होंगे बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के नतीजे, ऐसे कर सकेंगे चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI