BSEB Bihar Board 12th Result Live: बिना इंटरनेट इस तरह चेक करें बिहार बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट
BSEB Bihar Board 12th Result 2024 Live: बिहार बोर्ड ने इंटर के नतीजे आज जारी कर दिए हैं. छात्र रिजल्ट को आधिकारिक साइट secondary.biharboardonline.com पर चेक कर सकते हैं.
LIVE
Background
BSEB Bihar Board 12th Result 2024 Live: बिहार बोर्ड की ओर से 12वीं क्लास के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. जो छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. इस बार बोर्ड एग्जाम का पास प्रतिशत 87.21 फीसदी रहा है. बिहार बोर्ड 2019 से लगातार 12वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे मार्च में जारी करता आ रहा है.
बिहार बोर्ड की तरफ से आयोजित 12वीं क्लास की परीक्षा में साइंस स्ट्रीम में मृत्युंजय कुमार टॉप किया है, उनके 96.20 फीसदी नम्बर आए हैं. वहीं, आर्ट्स में 96.40% अंकों के साथ तुषार ने टॉप किया है. जबकि कॉमर्स में प्रिया कुमारी 95.60 फीसदी नम्बरों के साथ टॉप किया है.
इन डिटेल्स की मदद से देखें नतीजे
रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने रोल नंबर और रोल कोड की जरूरत पड़ेगी. आधिकारिक वेबसाइट पर इन्हें डालकर वे रिजल्ट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए बिहार बोर्ड की वेबसाइट का पता ये है - secondary.biharboardonline.com. इसके अलावा भी दूसरी वेबसाइट्स हैं जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है.
इन वेबसाइट्स पर भी जा सकते हैं
ऊपर बतायी गई वेबसाइट के अलावा आप इन दोनों पर भी बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के नतीजे देख सकते हैं - onlinebseb.in, secondary.biharboardonline.com 2024. इसके लिए नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करें और फटाफट रिजल्ट चेक कर लें. इस प्रकार नतीजों का इंतजार खत्म हो गया है और आज फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस
बिहार बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एग्जाम के नतीजे जारी किए हैं. इस साल बोर्ड परीक्षा में लगभग 13 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. जिन्हें बेसब्री से परिणाम का इंतजार था. अगर आप अपने अंकों से संतुष्ट न हों तो स्क्रूटनी करा सकते हैं और जो कैंडिडेट अधिकतम दो विषयों में पास न हों वे कंपार्टमेंट एग्जाम दे सकते हैं. इनके फॉर्म कुछ दिनों में वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे.
BSEB Bihar Board 12th Result Live: डिजिलॉकर पर देखें नतीजे
- छात्र digilocker.gov.in पर जाएं.
- फिर एप को खोलें.
- अब बिहार बोर्ड क्लास 12वीं के रिजल्ट का चयन करें.
- फिर जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
- इसके बाद छात्र का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
BSEB Bihar Board 12th Result Live: एक SMS पर आ जाएगा रिजल्ट
रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र अपने फ़ोन के एसएमएस बॉक्स में ‘BIHAR 12 रोल नंबर’ टाइप कर लें. फिर उसे 56263 पर भेजे दें. अब आपका रिजल्ट आपको मिल जाएगा.
BSEB Bihar Board 12th Result Live: कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर्स
- प्रिया कुमारी - 478
- सौरभ कुमार - 470
- गुलशन कुमार - 469
- कुणाल कुमार - 469
- सुजाता कुमारी - 468
- साक्षी कुमारी - 468
- धर्मवीर कुमार - 467
- दिपाली कुमारी - 467
BSEB Bihar Board 12th Result Live: आर्ट्स स्ट्रीम के टॉप-5 टॉपर्स
- तुषार कुमार - 482
- निशी सिन्हा - 473
- तनु कुमारी - 472
- कुमार निशांत - 469
- अभिलाष कुमारी - 468
BSEB Bihar Board 12th Result Live: साइंस स्ट्रीम के टॉप-10 टॉपर्स
- मृत्युंजय कुमार - 481
- सिमरन गुप्ता - 477
- वरुण कुमार - 477
- प्रिंस कुमार - 476
- आकृति कुमारी - 475
- राजा कुमार - 475
- साना कुमारी - 475
- प्रज्ञा कुमारी - 475
- अनुष्का गुप्ता - 474
- अंकिता कुमारी - 474