BSEB Bihar Board 12th Result Live: बिना इंटरनेट इस तरह चेक करें बिहार बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट
BSEB Bihar Board 12th Result 2024 Live: बिहार बोर्ड ने इंटर के नतीजे आज जारी कर दिए हैं. छात्र रिजल्ट को आधिकारिक साइट secondary.biharboardonline.com पर चेक कर सकते हैं.
- छात्र digilocker.gov.in पर जाएं.
- फिर एप को खोलें.
- अब बिहार बोर्ड क्लास 12वीं के रिजल्ट का चयन करें.
- फिर जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
- इसके बाद छात्र का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र अपने फ़ोन के एसएमएस बॉक्स में ‘BIHAR 12 रोल नंबर’ टाइप कर लें. फिर उसे 56263 पर भेजे दें. अब आपका रिजल्ट आपको मिल जाएगा.
- प्रिया कुमारी - 478
- सौरभ कुमार - 470
- गुलशन कुमार - 469
- कुणाल कुमार - 469
- सुजाता कुमारी - 468
- साक्षी कुमारी - 468
- धर्मवीर कुमार - 467
- दिपाली कुमारी - 467
- तुषार कुमार - 482
- निशी सिन्हा - 473
- तनु कुमारी - 472
- कुमार निशांत - 469
- अभिलाष कुमारी - 468
- मृत्युंजय कुमार - 481
- सिमरन गुप्ता - 477
- वरुण कुमार - 477
- प्रिंस कुमार - 476
- आकृति कुमारी - 475
- राजा कुमार - 475
- साना कुमारी - 475
- प्रज्ञा कुमारी - 475
- अनुष्का गुप्ता - 474
- अंकिता कुमारी - 474
- 2023: 83.73%
- 2022: 80.15%
- 2021: 78.04%
बिहार बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा में साइंस स्ट्रीम में मृत्युंजय कुमार टॉपर हैं. उन्होंने 96.20 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं. आर्ट्स में 96.40 फीसदी नंबरों के साथ तुषार ने टॉप किया है. जबकि कॉमर्स में प्रिया कुमारी 95.60 प्रतिशत अंकों के टॉपर बनी हैं.
साल 2019 से यह लगातार छठा वर्ष है जब बिहार बोर्ड ने मार्च माह में नतीजे जारी किए हैं.
बिहार बोर्ड ने 12वीं क्लास का परिणाम जारी कर दिया है. इस साल बोर्ड एग्जाम में 87.21 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं.
बिहार बोर्ड ने जारी किया 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसे छात्र-छात्राएं आधिकारिक साइट पर देख सकते हैं.
यहां देखें परिणाम
biharboardonline.com
secondary.biharboardonline.com
बिहार बोर्ड की ओर से पीसी शुरू कर दी है. कुछ ही समय में रिजल्ट सबके सामने होंगे.
बिहार बोर्ड 12वीं क्लास का रिजल्ट कुछ ही देर में जारी करेगा. इस बार एग्जाम में 13 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे.
बिहार बोर्ड 12वीं क्लास के नतीजे चेक करने के लिए विद्यार्थी आधिकारिक साइट biharboardonline.bihar.gov.in या onlinebseb.in.result-php.co/inter पर जाकर देख सकते हैं.
छात्र-छात्राएं फोन पर रिजल्ट देखने के लिए एसएमएस एप में जाएं. फिर छात्र BIHAR 12 <स्पेस> रोल नंबर डाल कर 56263 पर मैसेज भेज दें.
इस साल बिहार बोर्ड की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में करीब 13 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे. जिनमें लगभग 6.77 लाख छात्र और 6.21 लाख छात्राएं शामिल हैं. इन सभी को परीणाम का बेसब्री से इंतजार है.
बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी होने पर इन स्टेप्स की मदद से सबसे पहले रिजल्ट ऐसे चेक किए जा सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं. यहां होमपेज पर दिए लिंक BSEB Bihar Board 12th Result 2024 पर क्लिक करें. फिर जो लॉगिन विंडो दिखेगी उस पर अपना रोल नंबर डालें और सबमिट कर दें. ऐसा करते ही आपका रिजल्ट दिख जाएगा.
बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आनन्द किशोर दोपहर 01:30 बजे करेंगे.
बिहार बोर्ड इंटर के नतीजे जारी होने के बाद अगर आप अपने अंकों से खुश ना हो तों स्क्रुटनी करा सकते हैं. इसके लिए कुछ दिनों में फॉर्म वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा.
बिहार बोर्ड ने प्रदेश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 1 फरवरी से लेकर 12 फरवरी 2024 तक परीक्षा का आयोजन किया था.
बिहार बोर्ड इंटर के नतीजे जारी होने के बाद इन स्टेप्स की मदद से आसानी से चेक किए जा सकते हैं.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – BSEB Bihar Board 12th Result 2024. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नई लॉगिन विंडो दिखेगी. इस पर अपना रोल नंबर डालें और सबमिट कर दें.
- इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
बिहार बोर्ड 12वीं के पिछले सालों की रिजल्ट डेट पर नजर डालें तो परिणाम इन तारीखों पर जारी हुआ. साल 2023 में 21 मार्च के दिन, 2022 में 16 मार्च के दिन, 2021 में 26 मार्च के दिन, 2020 में 24 मार्च के दिन और साल 2019 में नतीजे 30 मार्च को घोषित हुए थे. इस प्रकार रिजल्ट पिछले पांच साल से मार्च में ही जारी हो रहा है.
साल 2023 के इंटर नतीजों की बात करें तो पिछले साल कॉमर्स में कुल 93.95 परसेंट स्टूडेंट पास हुए. साइंस में 83.93 परसेंट और आर्ट्स में कुल 82.74 कैंडिडेट्स ने एग्जाम क्लियर किया था.
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के नतीजे जारी होने वाले हैं. ऐसे में अगर आपके मन में सवाल आ रहा है कि लास्ट ईयर रिजल्ट कैसा रहा था तो जानते हैं इसका जवाब. पिछले साल बिहार बोर्ड इंटर का ओवरऑल पास प्रतिशत 83.70 परसेंट रहा था.
बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे पिछले सालों में कब-कब आए जानते हैं. साल 2023 में रिजल्ट दोपहर में 2 बजे जारी हुआ. साल 2022 में 3.30 मिनट पर. साल 2021 में 3 बजे और साल 2020 में रिजल्ट शाम को 7 बजे घोषित हुए. इस बार की टाइमिंग दोपहर 1.30 की है.
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के नतीजों के बाद मैट्रिक का रिजल्ट जारी होगा. बोर्ड ने इस बारे में कोई अपेडट नहीं दिया है पर ऐसी संभावना है कि मैट्रिक परीक्षा के नतीजे इस महीने के अंत में रिलीज किए जा सकते हैं.
बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा पास करने के लिए कैंडिडेट्स को कम से कम 33 प्रतिशत नंबर हर विषय में लाने होंगे. नंबरों से खुश न हों तो स्क्रुटनी भी करवा सकते हैं. इसका फॉर्म कुछ दिन बाद वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा.
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के नतीजे कुछ ही देर में जारी कर दिए जाएंगे. इंतजार बस खत्म होने वाला है. दोपहर में 1.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होगी, जिसके बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे.
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के नतीजे आज दोपहर में 1.30 बजे घोषित होंगे. पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी फिर रिजल्ट जारी होगा. इसके पहले एडमिट कार्ड निकालकर रख लें. आपको नतीजे देखने के लिए रोल कोड और रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी.
बिहार इंटर रिजल्ट 2023 की बात करें तो 13,04,586 कैंडिडेट्स ने पिछले साल पेपर दिया था और कुल 10,91,948 ने एग्जाम पास किया था. देखते हैं इस बार का रिजल्ट कैसा रहता है.
फोन के एसएमएस से बिहार बोर्ड इंटर के नतीजे चेक करने लिए ये तरीका अपनाएं. अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें BIHAR12 और उसके बाद बीएसईबी रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर लिखें और भेज दें 56263 पर.
बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे 1.30 बजे जारी किए जाएंगे. रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिलीज होंगे और पहले टॉपर्स के नाम की और कुल पास प्रतिशत की घोषणा होगी.
बिहार बोर्ड इंटर की तीनों स्ट्रीम की अलग-अलग बात करें तो पिछले साल रिजल्ट इस प्रकार रहा था. कॉमर्स का सबसे बढ़िया 93.95 परसेंट, साइंस का 83.93 परसेंट और आर्ट्स का 82.74 परसेंट.
पिछले साल के बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के नतीजों की बात करें तो साल 2023 में कुल पास प्रतिशत 83.7 प्रतिशत रहा था. इसमें भी कॉर्मस स्ट्रीम वालों ने सबसे अच्छा परफॉर्म किया था.
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद इनमें से किसी भी वेबसाइट पर चेक किए जा सकते हैं - secondary.biharboardonline.com, onlinebseb.in, secondary.biharboardonline.com 2024.
बैकग्राउंड
BSEB Bihar Board 12th Result 2024 Live: बिहार बोर्ड की ओर से 12वीं क्लास के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. जो छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. इस बार बोर्ड एग्जाम का पास प्रतिशत 87.21 फीसदी रहा है. बिहार बोर्ड 2019 से लगातार 12वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे मार्च में जारी करता आ रहा है.
बिहार बोर्ड की तरफ से आयोजित 12वीं क्लास की परीक्षा में साइंस स्ट्रीम में मृत्युंजय कुमार टॉप किया है, उनके 96.20 फीसदी नम्बर आए हैं. वहीं, आर्ट्स में 96.40% अंकों के साथ तुषार ने टॉप किया है. जबकि कॉमर्स में प्रिया कुमारी 95.60 फीसदी नम्बरों के साथ टॉप किया है.
इन डिटेल्स की मदद से देखें नतीजे
रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने रोल नंबर और रोल कोड की जरूरत पड़ेगी. आधिकारिक वेबसाइट पर इन्हें डालकर वे रिजल्ट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए बिहार बोर्ड की वेबसाइट का पता ये है - secondary.biharboardonline.com. इसके अलावा भी दूसरी वेबसाइट्स हैं जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है.
इन वेबसाइट्स पर भी जा सकते हैं
ऊपर बतायी गई वेबसाइट के अलावा आप इन दोनों पर भी बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के नतीजे देख सकते हैं - onlinebseb.in, secondary.biharboardonline.com 2024. इसके लिए नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करें और फटाफट रिजल्ट चेक कर लें. इस प्रकार नतीजों का इंतजार खत्म हो गया है और आज फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस
बिहार बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एग्जाम के नतीजे जारी किए हैं. इस साल बोर्ड परीक्षा में लगभग 13 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. जिन्हें बेसब्री से परिणाम का इंतजार था. अगर आप अपने अंकों से संतुष्ट न हों तो स्क्रूटनी करा सकते हैं और जो कैंडिडेट अधिकतम दो विषयों में पास न हों वे कंपार्टमेंट एग्जाम दे सकते हैं. इनके फॉर्म कुछ दिनों में वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -