Bihar Board Result 2024: बिहार बोर्ड 12वीं एग्जाम के 'बादशाह' बने मृत्युंजय कुमार, देखें बाकी स्ट्रीम में किस-किसने मारी बाजी?
BSEB 12th Result 2024: बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. जानते हैं की तीनों स्ट्रीम के परिणाम कैसे रहे और किस स्ट्रीम में किसने टॉप किया.
Bihar Board BSEB Inter Result 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने इंटर परीक्षा के नतीजे रिलीज कर दिए हैं. रिजल्ट के साथ ही कुल पास प्रतिशत और टॉपर्स के नाम भी जारी किए गए हैं. साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम में किन स्टूडेंट्स ने टॉप किया है और उनके कितने अंक आए हैं, यहां देखते हैं. इसके साथ ही जानते हैं कि रिजल्ट ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे देखा जा सकता है.
इस बार ऐसा रहा रिजल्ट
अगर कुल पास प्रतिशत की बात करें तो इस साल बारहवीं में 87.21 परसेंट स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है. इसमें भी साइंस में 87.7 परसेंट, आर्ट्स में 86.15 परसेंट और कॉमर्स में 94.88 परसेंट स्टूडेंट्स ने एग्जाम पास किया है. पिछले पांच सालों में ये अब तक का सबसे अच्छा रिजल्ट रहा है. बिहार बोर्ड इंटर के नतीजे पिछले पांच सालों में सबसे बेहतरीन रहे.
ये रहे इस बार के टॉपर
इस साल के टॉपर्स की बात करें तो साइंस स्ट्रीम से मृत्युंजय कुमार (96.20%) ने टॉप किया. दूसरे स्थान पर दो स्टूडेंट्स रहे - सिमरन गुप्ता, वरुण कुमार (95.40%). तीसरा स्थान पाया प्रिंस कुमार (95.20%) ने.
आर्ट्स स्ट्रीम की बात करें तो इस बार के टॉपर रहे तुषार कुमार (96.4%). वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में प्रिया कुमारी ने टॉप किया है.
साइंस के टॉप टेन टॉपर
साइंस में इन दस स्टूडेंट्स ने इतने अंकों के साथ टॉप किया है. यहां देखें कंप्लीट लिस्ट.
- मृत्युंजय कुमार -481
2. सिमरन गुप्ता - 477
3. वरुण कुमार - 477
4. प्रिंस कुमार - 476
5. आकृति कुमारी - 475
6. राजा कुमार - 475
7. साना कुमारी - 475
8. प्रज्ञा कुमारी - 475
9. अनुष्का गुप्ता - 474
10. अंकिता कुमारी - 474
आर्ट्स स्ट्रीम के टॉप 5 टॉपर्स
1. तुषार कुमार - 482
2. निशी सिन्हा - 473
3. तनु कुमारी - 472
4. कुमार निशांत 469
5. अभिलाष कुमारी 468
कॉर्मस स्ट्रीम के आठ टॉपर
प्रिया कुमारी - 478
सौरभ कुमार - 470
गुलशन कुमार - 469
कुणाल कुमार - 469
सुजाता कुमारी - 468
साक्षी कुमारी - 468
धर्मवीर कुमार - 467
दिपाली कुमारी - 467
क्या मिलेगा नगद पुरस्कार और लैपटॉप?
बिहार सरकार हर साल टॉपर्स को नगद पुरस्कार और कुछ राशि ईनाम में देती है. इस बार ये देखने वाला होगा कि टॉपर्स को प्राइज के रूप में क्या मिलता है. तीनों स्ट्रीम के टॉपर्स को हर बार प्रोत्साहन के रूप में सरकार की तरफ से प्राइज दिया जाता है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI