Bihar Board 12th Toppers 2024: बिहार बोर्ड नतीजों में इस बार इन स्टूडेंट्स ने किया टॉप, यहां देखें कंप्लीट लिस्ट
Bihar Board 12th Toppers 2024 List: बिहार बोर्ड ने बारहवीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिन्हें छात्र-छात्राएं आधिकारिक साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

BSEB Inter Toppers Names: बिहार बोर्ड ने आज 12वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए 13 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने रजिस्टर किया था. जिनमें 6,77,921 छात्र और 6,21,431 छात्राएं थीं. बोर्ड एग्जाम में कुल 87.21 परसेंट विद्यार्थी पास हुए हैं. स्टूडेंट्स यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी नतीजे देख सकते हैं. किस स्ट्रीम में किसने टॉप किया है, यहां देखते हैं.
किसने किया टॉप
साइंस स्ट्रीम में मृत्युंजय कुमार ने टॉप किया है. उनके 96.20 परसेंट मार्क्स आए हैं. इसके बाद सिमरन गुप्ता, वरुण कुमार ने 95.40% अंकों के साथ दूसरा स्थान पाया है. तीसरे नंबर पर रहे प्रिंस कुमार,जिन्होंने 95.20% परसेंट अंक पाए हैं. आर्ट्स में 96. 4 परसेंट अंकों के साथ तुषार ने टॉप किया है. कॉमर्स में प्रिया कुमारी टॉपर बनी हैं.
साइंस स्ट्रीम के टॉप-10 टॉपर्स
- मृत्युंजय कुमार - 481
- सिमरन गुप्ता - 477
- वरुण कुमार - 477
- प्रिंस कुमार - 476
- आकृति कुमारी - 475
- राजा कुमार - 475
- साना कुमारी - 475
- प्रज्ञा कुमारी - 475
- अनुष्का गुप्ता - 474
- अंकिता कुमारी - 474
आर्ट्स स्ट्रीम के टॉप-5 टॉपर्स
- तुषार कुमार - 482
- निशी सिन्हा - 473
- तनु कुमारी - 472
- कुमार निशांत 469
- अभिलाष कुमारी 468
कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर्स
- प्रिया कुमारी - 478
- सौरभ कुमार - 470
- गुलशन कुमार - 469
- कुणाल कुमार - 469
- सुजाता कुमारी - 468
- साक्षी कुमारी - 468
- धर्मवीर कुमार - 467
- दिपाली कुमारी - 467
इन वेबसाइट पर देखें नतीजे
- secondary.biharboardonline.com
- biharboardonline.com
- results.biharboardonline.com
- biharboardonline.bihar.gov.in
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- स्टेप 1: रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर प्रदर्शित रिजल्ट सेक्शन में जाएं.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार बीएसईबी कक्षा 12 परिणाम 2024 के लिए पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: अब छात्र जरूरत के अनुसार अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- स्टेप 5: अब आपका बिहार बोर्ड कक्षा 12 का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- स्टेप 6: फिर छात्र रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 7: अंत में छात्र-छात्राएं रिजल्ट पेज का प्रिंट आउट निकाल लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

