Bihar Board BSEB 12th Result: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी
बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम किया घोषित, लड़कियों ने किया टॉप.
Bihar Board BSEB 12th Result 2020 announced: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. BSEB 12th Result 2020 समिति की ऑफिशियल वेबसाइट उपलब्ध है. जो परीक्षार्थी बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपने रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. परीक्षार्थी रात्रि 10 बजे के बाद उक्त वेबसाइट पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. बिहार बोर्ड ने तीनों स्ट्रीम अर्थात कॉमर्स, साइंस, आर्ट्स का रिजल्ट एक साथ घोषित किया है. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इंटरमीडिएट (BSEB 12th Result 2020) के रिजल्ट सीधे ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किये.
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2020: मेरिट लिस्ट
रिजल्ट के साथ ही परीक्षार्थियों की मेरिट लिस्ट भी जारी की गई है. बिहार बोर्ड द्वारा जारी मेरिट लिस्ट के अनुसार आर्ट्स संकाय में साक्षी कुमार ने 474 अंक लेकर आर्ट्स स्ट्रीम की मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इस स्ट्रीम में दूसरे स्थान पर मुकेश कुमार ने 470 अंक और तीसरे स्थान पर 469 अंक लेकर तीसरे स्थान पर हैं.
साइंस स्ट्रीम में नेहा कुमारी को 476 अंक, विकी कुमार & जहांगीर आलम को 474 अंक तथा शिवम् कुमार वर्मा & मनीष कुमार जायसवाल को 473 अंक मिला है. साइंस स्ट्रीम में इन्हें क्रमशः प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान मिला है.
वहीं कामर्स स्ट्रीम में कौसर फातिमा & सुधांशु नारायण चौधरी को संयुक्त रूप से पहला स्थान (476 अंक) ब्यूटी राज & राहुल कुमार को दूसरा स्थान (474) कर्नल कुमार को तीसरा स्थान (473 अंक) मिला है.
बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट में इस बार तीनों संकायों में (कॉमर्स, साइंस, आर्ट्स स्ट्रीम) कुल मिलाकर 80.44 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. वहीं पिछली वर्ष इंटरमीडिएट में कुल 79.76 प्रतिशत स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए थे. इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 में कुल 4,43,284 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन में, 4,69,439 विद्यार्थी सेकेंड डिवीजन में तथा 56,115 विद्यार्थी थर्ड डिवीजन में उत्तीर्ण हुए हैं.
बिहार बोर्ड 12 वीं कक्षा का रिजल्ट/ BSEB 12th Result 2020 के लिए क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI