BSEB Matric Scrutiny Application Process 2020: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2020, 26 मई को जारी कर दिया गया है. जो अभ्यर्थी बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट से या फिर किसी एक या एक से अधिक विषयों में प्राप्त मार्क्स से असंतुष्ट हैं तो उनके लिए बिहार बोर्ड ने स्क्रूटिनी के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक स्टूडेंट्स इसके लिए आज यानी 29 मई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बिहार बोर्ड 10वीं की स्क्रूटिनी के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 जून है. इसलिए परीक्षार्थियों को 12 जून के पहले आवेदन करना होगा.


बिहार स्कूल एग्जामिनेशन समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि स्क्रूटिनी के लिए ऑनलाइन आवेदन परीक्षा समिति की ऑफिशियल वेबसाइट @ biharboardonline.comपर जाकर करना होगा. आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किया जायेगा. अन्य किसी माध्यम से भेजा गया आवेदन को निरस्त कर दिया जायेगा. ऑनलाइन आवेदन में प्रतिविषय के हिसाब से 70 रूपये शुल्क का भुगतान करना होगा. शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि माध्यम से होगा.


जानें कैसा रहा बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट


विदित है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना ने 26 मई 2020 को बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए थे. कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में रोहतास जनपद के हिमांशु राज ने कुल 500/481 अंकों (96.20%) के साथ राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया. जबकि समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार ने 500/ 480 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे. शुभम कुमार, राजवीर और जूली कुमारी संयुक्त रूप से राज्य में तीसरा स्थान मिला. इन तीनों स्टूडेंट्स को एकसमान 500/478 अंक मिला है.


बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2020 में कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए जो कि गत वर्ष (2019) की तुलना में कुल पास प्रतिशत थोडा से कम रहा. वर्ष 2019 में बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 80.73 फीसदी था. वर्ष 2020 के लिए मैट्रिक परीक्षा में कुल 14,94,071 विद्यार्थी शामिल हुए जिनमें 729213 छात्र और 7,64,858  छात्राएं थीं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI