BSEB Bihar Board Inter Result 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड जल्द ही बीएसईबी 12वीं के नतीजे जारी करेगा. इस बारे में तैयारियां जोरों से चल रही हैं और अब किसी भी वक्त नतीजे घोषित किए जा सकते हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा दी है, वे रिजल्ट रिलीज होने के बाद इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. ऐसा करन के लिए इनमें से किसी भी एक वेबसाइट का इस्तेमाल किया जा सकता है- secondary.biharboardonline.com या results.biharboardonline.com.


कैसे रहे पिछले सालों के नतीजे


बीएसईबी इंटर परीक्षा के नतीजे जल्द ही जारी किए जाएंगे. इससे पहले कि इस साल के परिणाम आएं देखते हैं कि पिछले पांच सालों में बीएसईबी के 12वीं के नतीजे कैसे रहे, कितना पास प्रतिशत रहा.


साल 2023 – 83.4 परसेंट


साल 2022 – 80.15 परसेंट


साल 2021 – 78.04 परसेंट


साल 2020 – 80.44 परसेंट


साल 2019 – 79.76 परसेंट


किस स्ट्रीम का रिजल्ट कैसा रहा


बिहार बोर्ड के कुल नतीजे कैसे रहे, ये आप ऊपर देख सकते हैं. वहीं बात करें स्ट्रीम के मुताबिक नतीजों की तो ये ऐसे रहे.


कॉर्मस स्ट्रीम का रिजल्ट – 93.95 परसेंट


आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट – 82.74 परसेंट


साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट – 83.93 परसेंट.


किसने किया टॉप


अगर पिछले साल के टॉपर्स की बात करें तो इन कैंडिडेट्स ने टॉप किया.



  • आर्ट्स स्ट्रीम में मोहद्देसाने 95 परसेंट अंकों के साथ टॉप किया.

  • कॉमर्स स्ट्रीम में पिछले साल सौम्या शर्मा, रजनीश कुमार पाठक ने 95 परसेंट अंकों के साथ टॉप किया.

  • साइंस स्ट्रीम में पिछले साल आयुषी नंदन ने 94.8 परसेंट मार्क्स के साथ टॉप किया.


अफवाहों पर न करें भरोसा


बीएसईबी इंटर परीक्षा के नतीजे जारी होने वाले हैं लेकिन बोर्ड ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है. वहीं कुछ शरारती तत्व मौके का फायदा उठाकर अफवाह फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ये खबर चल रही है कि रिजल्ट कल यानी 21 मार्च के दिन दोपहर में 3 बजे जारी होंगे.


कैंडिडेट्स ऐसी खबरों पर यकीन न करें और केवल बोर्ड की तरफ से उनके ट्विटर हैंडल से आ रही सूचनाओं पर ही भरोसा करें. इसके अलावा ऑफिशियल वेबसाइट भी देख सकते हैं, यहां से भी आपको पक्की जानकारी मिलेगी.


यह भी पढ़ें: DSSSB में निकली बंपर भर्ती, 10वीं-12वीं पास करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI