Bihar Board Matric Result 2020 Official Website Crashes: जैसा कि अक्सर ऐसे केसेस में होता है जब बहुत ज्यादा ट्रैफिक एक साथ किसी वेबसाइट पर जाता है तो वह ठप्प हो जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ है बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे घोषित होने के बाद. इस साल करीब 15 लाख स्टूडेंट्स ने बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षा दी थी. कई दिनों से स्टूडेंट्स रिजल्ट के इंतजार में थे जो आज खत्म हुआ है. रिजल्ट डिक्लेयर होते ही भारी संख्या में स्टूडेंट्स ने अपना परिणाम देखने के लिये वेबसाइट पर लॉगिन किया फलस्वरूप बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट क्रैश कर गयी. ऐसे में स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड की बाकी वेबसाइट्स पर जाकर रिजल्ट देखने का प्रयास कर सकते हैं.


दूसरी वेबसाइट्स का करें इस्तेमाल –


बिहार बोर्ड ने मल्टीपल वेबसाइट्स पर रिजल्ट प्रकाशित किया है. एक साइट न खुलने पर आप बाकी साइट्स पर भी कोशिश करते रहें. ट्रैफिक कम होते ही परिणाम उपलब्ध हो जायेंगे. इन वेबसाइट्स के नाम हैं –


www.biharboardonline.bihar.gov.in


www.bsebbihar.com


www.bsebresult.online


www.bseonline.org


www.biharboard.online 


एसएमएस का लें सहारा –


बिहार बोर्ड दसवीं का रिजल्ट अगर किसी भी सूरत में ऑनलाइन उपलब्ध नहीं होता है तो एसएमएस का प्रयोग स्टूडेंट्स द्वारा किया जा सकता है. इसके लिये स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेज देना है. उसके पहले टाइप करना है BSEB10 फिर स्पेस देना है, फिर रोल नंबर लिखना है. उदाहरण के लिये अगर आपका रोल नंबर है 34567 तो लिखें BSEB10 34567 और भेज दें 56263 पर.


संयम रखें –


हालांकि रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद यह खासा मुश्किल होता है पर अगर कोई तरीका काम न करे तो संयम रखें. ऐसे बार-बार वेबसाइट पर लॉगिन करने से कुछ नहीं होगा, थोड़ा रुकना होगा. जब ट्रैफिक कम होगा यानी वेबसाइट पर लोड कम होगा तो वह खुद-ब-खुद काम करने लगेगी.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI