BSEB Bihar Board 10th result 2020 date update: बिहार बोर्ड मैट्रिक (Bihar Matric Result 2020) के परीक्षा परीणाम कल जारी किये जा सकते हैं. दरअसल बिहार बोर्ड के 10वीं के टॉपर्स का वेरीफिकेशन शुरू हो गया है. वेरीफिकेशन समाप्त होने बाद बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कभी भी जारी कर सकता है. यह रिजल्ट बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. जहाँ से इसे चेक किया जा सकता है.

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र-छात्राओं को स्वयं के अनुक्रमांक की जरूरत होती है. इस लिए बिहार बोर्ड के 10वीं कक्षा की परीक्षा दे चुके स्टूडेंट्स को अपने अनुक्रमांक और जन्म तिथि, तथा स्कूल कोड को संभाल कर रखलेना चाहिए. रिजल्ट चेक करने के लिए जिस किसी की जरुरत पड़े उसी का उपयोग कर अपने रिजल्ट चेक करें.

आपको बता दें कि बिहार बोर्ड के मैट्रिक के टॉपर्स के वेरीफिकेशन के बाद नतीजे किसी भी दिन जारी हो सकते हैं. इस समय बिहार बोर्ड रिजल्ट से संबंधित सभी प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने में लगा है. इसलिए ऐसी संभावना जताई जा रही है कि बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट अगले एक दो दिनों में घोषित किये जा सकते हैं.

विदित हो कि बिहार बोर्ड टॉपर्स की कापियों को हर जिले से मंगवाकर पटना बोर्ड के कार्यालय में दोबारा चेक करवाता है. उसके बाद टॉपर्स को बोर्ड के कार्यालय में बुलाकर उनका वेरीफिकेशन करवाता है तत्पश्चात साक्षात्कार लिया जाता है. उसके बाद रिजल्ट घोषित करता है. परन्तु इस बार कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण वेरीफिकेशन का कार्य वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा. उसके बाद बिहार बोर्ड द्वारा किसी भी समय रिजल्ट जारी किया जा सकता है. इस बार कुल 15 लाख 29 हजार 393 परीक्षार्थियों ने बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा दी है.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI