बिहार बोर्ड ओलंपियाड के परिणाम चेक करने के लिए यहाँ करें क्लिक
बिहार बोर्ड ओलंपियाड जिला स्तरीय परीक्षा में 456 परीक्षार्थियों को सफल घोषित किया गया है. अब ये परीक्षार्थी राज्य स्तरीय ओलंपियाड में शामिल किये जाएंगे. राज्य स्तरीय ओलंपियाड को 16 मार्च 2020 को पटना में आयोजित किया जा रहा है. इन्हें तीनों विषयों में शामिल किया जाएगा.
विदित हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (BSEB) की जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी. इस ओलंपियाड का आयोजन 18 दिसंबर 2019 और 29 जनवरी 2020 को हुआ था. इस ओलंपियाड में विज्ञान, अंग्रेजी और गणित विषयों की परीक्षा ली गई थी. यह परीक्षा ओएमआर शीट पर ली गई थी.
जिला स्तर पर प्रत्येक विषय में 4-4 विद्यार्थियों को चुना गया था. इस तरह कुल 15006 विद्यार्थियों को जिला स्तरीय ओलंपियाड में शामिल किया गया. इसमें सें 456 विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय ओलंपियाड के लिए किया गया. अब ये चयनित छात्र-छात्राएं राज्य स्तरीय ओलंपियाड में शामिल होंगे.
बिहार बोर्ड बीएसईबी ओलंपियाड का उद्देश्य
बिहार राज्य के सभी जिलों के छात्र/छात्राओं का शैक्षणिक एवं बौद्धिक विकास को एवं उनकी विश्लेषणात्मक एवं एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज को प्रोत्साहित करना ही इसका मुख्य उद्देश्य है. इसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए बिहार स्कूल ऑफ एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा जिला एवं राज्य स्तर पर ओलिंपियाड का आयोजन किया जा रहा है.
ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें
बीएसईबी ओलंपियाड रिजल्ट के लिए क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI