Bihar ITICAT Result 2023: नतीजे जारी, यहां से डाउनलोड कर लें स्कोरकार्ड, ये रहा डायरेक्ट लिंक
Bihar ITICAT Result 2023 Out: बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कांपटीटिव एग्जामिनेशन बोर्ड ने आईटीआईसीएटी परीक्षा 2023 के नतीजे जारी कर दिए हैं. नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करके चेक करें रिजल्ट.
![Bihar ITICAT Result 2023: नतीजे जारी, यहां से डाउनलोड कर लें स्कोरकार्ड, ये रहा डायरेक्ट लिंक Bihar ITICAT Result 2023 Declared by BCECEB check from this direct link Bihar ITICAT Result 2023: नतीजे जारी, यहां से डाउनलोड कर लें स्कोरकार्ड, ये रहा डायरेक्ट लिंक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/03/3edeb9ab966f5551f912633f05f45d501688364956947140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BCECEB Releases Bihar ITICAT Result 2023: बिहार इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट कांपटीटिव एडमिशन टेस्ट या आईटीआईसीएटी परीक्षा 2023 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. ये रिजल्ट बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कांपटीटिव एग्जामिनेशन बोर्ड ने रिलीज किए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने परीक्षा में हिस्सा लिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बताए गए स्टेप्स फॉलो करके परिणाम चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बीसीईसीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – bceceboard.bihar.gov.in.
इन डिटेल की पड़ेगी जरूरत
बिहार आईटीआईसीएटी परीक्षा 2023 के नतीजे चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल्स की जरूरत पड़ेगी. नतीजे दो तरह से चेक किए जा सकते हैं – डिस्ट्रिक्ट वाइज और ओपेन मेरिट रैंक कार्ड के माध्यम से. दोनों ही तरीकों के लिए ये डिटेल चाहिए होंगे.
इन आसान स्टेप्स से डाउनलोड करें रैंक कार्ड
- रैंक कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bceceboard.bihar.gov.in पर.
- यहां देखें कि Download Section कहां लिखा है. इस सेक्शन को मिलने पर इसके नीचे Rank Card of ITICAT – 2023 लिखा होगा.
- इस पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको दो ऑप्शन दिखेंगे एक में डिस्ट्रिक्ट वाइज रैंक कार्ड देखा जा सकेगा और एक में ओपेन मेरिट रैंक कार्ड.
- आपको जिस तरीके से इसे देखना है उस पर क्लिक करें.
- अब जो पेज खुले उस पर अपनी लॉगिन इंफॉर्मेशन डालें और सबमिट कर दें.
- इतना करते ही आपके नतीजे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
- यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक कॉपी निकालकर रख लें.
- ये आगे आपके काम आ सकती है.
- परीक्षा से संबंधित अन्य कोई भी डिटेल जानने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
रिजल्ट देखने या रैंक कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 10वीं पास कैंडिडेट्स के लिए गवर्नमेंट जॉब पाने का बढ़िया मौका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)