Bihar Judicial Services Result: जो अभ्यर्थी बिहार न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा में सम्मलित हुए थे, उनके लिए बेहद अच्छी खबर है. बिहार लोक सेवा आयोग ने बिहार न्यायिक सेवा मुख्य परिणाम (Bihar Judicial Services Result) घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार (Applicant) परीक्षा में शामिल हुए थे वह बीपीएससी (BPSC) की आधिकारिक साइट (Official Site) bpsc.bih.nic.in के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं. बिहार न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा 24 जुलाई से 28 जुलाई आयोजित की गई थी. परीक्षा में कुल 691 उम्मीदवार सफल हुए हैं.  


बिहार न्यायिक सेवा मुख्य परिणाम इस प्रकार देखें



  • चरण 1: बीपीएससी की आधिकारिक साइट (Official Site) bpsc.bih.nic.in पर जाएं.

  • चरण 2: होम पेज पर उपलब्ध बिहार न्यायिक सेवा मुख्य परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 3: एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी और परिणाम की जांच करेगी.

  • चरण 4: पीडीएफ फाइल डाउनलोड (PDF File Download) करें और आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.


जल्द होगा इंटरव्यू
मुख्य लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी उम्मीदवारों को साक्षात्कार (Interview) के लिए बुलाया जाएगा. परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू में मार्च (March) के प्रथम सप्ताह में संभावित है. साक्षात्कार के दौर में 100 अंकों के प्रश्न शामिल होंगे, जिसमें से उम्मीदवारों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए 35 अंक प्राप्त करने होंगे. साक्षात्कार के दौर में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को नियुक्ति के लिए बुलाया जाएगा. पंजीकरण प्रक्रिया 12 मार्च को शुरू हुई थी और 28 मार्च, 2020 को समाप्त हुई थी. यह भर्ती अभियान संगठन में 221 पदों को भरेगा. अधिक संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.


IBPS Result 2021: आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा के परिणाम जारी, यहां देखें नतीजे


10वीं पास से लेकर आईटीआई पास युवाओं के लिए यहां निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन, 81000 मिलेगी सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI