Bihar NEET PG Counselling: बिहार कंबाइंस एंट्रेंस कम्पेटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (BCECEB) ने नीट पीजी 2022 राउंड 1 के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी किया था लेकिन तकनीकी गड़बड़ियों के वजह से उसे वापस ले लिया गया है. यह रिजल्ट दो दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जारी किया गया था. च्वाइस फिलिंग में हुई तकनीकी गड़बड़ियों के कारण इसे रद्द कर दिया गया है. छात्रों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने बिहार नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल को संशोधित किया है. इस संबंध में बोर्ड द्वारा एक आधिकारिक नोटिस भी जारी किया गया है. च्वॉइस फिलिंग को फिर से खोलने और राउंड -1 के लिए नए शेड्यूल के अनुसार एक नया रिजल्ट जारी करने का निर्णय लिया गया है. 


आधिकारिक नोटिस के मुताबिक राउंड 1 पीजीएमएसी 2022 ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए सीट आवंटन रिजल्ट जो 8 अक्टूबर को अपलोड किया गया था. जिसे अब वापस ले लिया गया है. बिहार नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया 12 अक्टूबर 2022 से शुरू होगी. राउंड 1 के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 14 अक्टूबर है. वहीं नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 17 अक्टूबर 2022 तक जारी कर दिया जाएगा. उम्मीदवार अलॉटमेंट ऑडर को 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2022 तक डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन/ एडमिशन राउंड/ फ्री एग्जिट की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच होगी. इसके बाद राउंड 2 च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी.


जारी होने के बाद ऐसे चेक करें मेरिट लिस्ट 



  • बिहार नीट पीजी काउंसलिंग की पहले राउंड की मेरिट लिस्ट रिलीज होने के बाद चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bcecebboard.bihar.gov.in पर जाएं.

  • यहां आपको ‘Bihar NEET PG Counselling 2022 Round 1 Merit Litst’ नाम का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जिस पर आपको मेरिट लिस्ट दिख जाएगी.

  • कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख रही मेरिट लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए कंट्रोल प्लस एफ (Ctrl + F) बटन दबाएं.

  • यहां से मेरिट लिस्ट डाउनलोड करके सेव कर लें ये भविष्य में काम आ सकती है.


NIELIT Jobs 2022: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में निकली भर्ती, 2 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी


​​IIM Recruitment 2022: IIM Rohtak में निकली इन पद पर वैकेंसी, लाखों में मिलेगी सैलरी, इस दिन तक करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI