Bihar Police Result 2024: सीएसबीसी जल्द जारी करेगा बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक
बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती एग्जाम का रिजल्ट अब बेहद जल्द ही सबके सामने होगा. जो उम्मीदवार इस एग्जाम में शामिल हुए थे, वे यहां बताई गई वेबसाइट पर नतीजे चेक कर पाएंगे.
![Bihar Police Result 2024: सीएसबीसी जल्द जारी करेगा बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक Bihar Police Constable Result 2024 Out Soon CSBC know how to download result from csbc.bihar.gov.in Bihar Police Result 2024: सीएसबीसी जल्द जारी करेगा बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/23/5e41fd7bc1cdf318abc39e1f4aabcc521724380115067140_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Police Constable Result 2024: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म होने वाला है. दरअसल, सेंट्रल सलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (सीएसबीसी) जल्द ही रिजल्ट जारी कर सकता है. बोर्ड ने हाल ही में अपनी आधिकारिक वेबसाइट का URL बदलकर अब csbc.bihar.gov.in कर दिया है, जहां से सभी नई जानकारी मिलेगी. कॉन्स्टेबल भर्ती से संबंधित रिजल्ट और अन्य अपडेट अब इस नई वेबसाइट पर ही उपलब्ध होंगे.
एग्जाम रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर बताई गई प्रक्रिया का पालन करके अपने परिणामों की जांच कर सकेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार रिजल्ट 2024 (8 से 12 नवंबर के बीच जारी हो सकता है. हालांकि, अभी तक सेंट्रल सलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल की तरफ से नतीजों की तारीखों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. बता दें कि सीएसबीसी की नई आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर रिजल्ट जारी किया जाएगा.
21391 पदों के लिए आयोजित हुई थी परीक्षा
बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा कॉन्स्टेबल पदों की 21391 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए केंद्रीय चयन बोर्ड कॉन्स्टेबल द्वारा आयोजित की गई थी. बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 के लिए लिखित परीक्षा को पेन और पेपर मोड में आयोजित किया गया था. परीक्षा राज्य के 38 जिलों में 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को आयोजित की गई थी. परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा के डेढ़ घंटे पहले सुबह 10:30 बजे से प्रवेश की अनुमति थी. परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, वाईफाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर और घड़ियों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया था.
ये होगा अगला चरण
बता दें कि परिणाम जारी होने के बाद, सफल उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें शारीरिक परीक्षण और साक्षात्कार शामिल हो सकते हैं. चयन प्रक्रिया का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बिहार पुलिस में सेवा देने के लिए केवल सबसे योग्य उम्मीदवारों का ही चयन किया जाए.
यह भी पढ़ें: इस कॉलेज को कहते हैं यूपीएससी का हॉटस्पॉट, हर साल यहां से निकलते हैं IAS-IPS
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)