(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Police Result 2022: फायर सर्विस परीक्षा के फाइनल नतीजे घोषित, csbc.bih.nic.in पर करें चेक
Bihar Police Fire Service Result 2022: सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल ने बिहार पुलिस फायरमैन पद के लिए हुई परीक्षा के फाइनल नतीजे जारी कर दिए हैं. इस वेबसाइट से इन आसान स्टेप्स से करें चेक.
Bihar Fire Service Result 2022 Declared: बिहार पुलिस फायर सर्विस (Bihar Police Fire Service Result 2022) परीक्षा का अंतिम परीणाम जारी कर दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने बिहार पुलिस फायरमैन (Bihar Police Fireman) पद के लिए हुई परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल यानी सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – csbc.bih.nic.in.
इतने कैंडिडेट्स ने की है परीक्षा पास
बिहार पुलिस फायर मैन परीक्षा 2022 को कुल 11,901 कैंडिडेट्स ने पास किया. इन कैंडिडेट्स को फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट देना था. लिखित परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद इतने कैंडिडेट्स पीईटी परीक्षा में पास हुए.
परीक्षा का आयोजन 08 से 18 नवंबर 2022 के बीच किया गया था. इसके लिए स्थान चुना गया - शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह गवर्नमेंट हाई स्कूल (पटना हाई स्कूल), गर्दनीबाग, पटना - 800002. इस परीक्षा को कुल 9412 कैंडिडेट्स ने पास किया है.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी csbc.bih.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर एक टैब दी होगी जिस पर लिखा होगा Bihar Fire Service. इसको क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो - “Results: Finally selected candidates for the post of Firemen in Bihar Police/Bihar Fire Services. (Advt. No. 01/2021)”.
- इस लिंक पर क्लिक करने पर फिर एक नया पेज खुल जाएगा जहां आपको रिजल्ट की पीडीएफ दिख जाएगी.
- यहां से रिजल्ट चेक करें, डाउनलोड करें और फिर चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 2380 पद भरे जाएंगे.
- एग्जाम से रिलेटेड किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.
नतीजे देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: चार साल का अंडर ग्रेजुएट कोर्स इस दिन होगा लांच
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI