Bihar Police Lady Constable: बिहार पुलिस लेडी कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट घोषित, csbc.bih.nic.in पर करें चेक
केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस लेडी कांस्टेबल परीक्षा 2020 का रिजल्ट अपनी वेबसाइट पर जारी किया है. कैंडिडेट्स इसे यहीं से चेक कर सकते हैं.
![Bihar Police Lady Constable: बिहार पुलिस लेडी कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट घोषित, csbc.bih.nic.in पर करें चेक Bihar Police Lady Constable Result 2020 declared check on csbc bih nic in Bihar Police Lady Constable: बिहार पुलिस लेडी कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट घोषित, csbc.bih.nic.in पर करें चेक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/05212218/bihar-police.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Police Lady Constable Recruitment Exam 2020 Result: केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस लेडी कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा 2020 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जो कैंडिडेट्स विज्ञापन संख्या 1/2020 के सापेक्ष बिहार पुलिस लेडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे. वे अब अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इसके परीक्षा परिणाम को डाउनलोड भी कर सकते हैं.
केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल द्वारा जारी बिहार पुलिस लेडी कांस्टेबल परीक्षा रिजल्ट 2020 के मुताबिक़ कुल 12672 कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें से कुल 9915 कैंडिडेट्स लिखित परीक्षा में सफल घोषित किये गए हैं. सफल परीक्षार्थियों की लिस्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. कैंडिडेट्स इसे यहां से अपलोड कर सकते हैं. रिजल्ट की लिस्ट के लिए नीचे डायरेक्ट लिंक दिया गया है. इसपर क्लिक करके लिस्ट को डाउनलोड कर सकते हैं.
बिहार पुलिस लेडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020 के रिजल्ट
बिहार स्वाभिमान पुलिस बटालियन में सिपाही के 454 पदों पर भर्ती के लिए बिहार पुलिस लेडी कांस्टेबल परीक्षा 2020 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 4 अक्टूबर 2020 को आयोजित किया गया था. जो कैंडिडेट्स इस लिखित परीक्षा में सफल घोषित हुए हैं. उन्हें अब शारीरिक जांच माप परीक्षा परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होना होगा. इसके लिए उन्हें बाद में बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए सूचित किया जायेगा. बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर तारीख समय और स्थान की जानकारी उनके एडमिट कार्ड/कॉल लेटर में दी जाएगी. कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)