BPSC CDPO Prelims Result 2022: बिहार लोक सेवा आयोग ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (CDPO) भर्ती 2021 की प्रारंभिक परीक्षा (PT) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. बिहार लोक सेवा आयोग की इस भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं.
बीपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार बीपीएससी की यह प्रतियोगिता परीक्षा 15 मई 2022 को राज्यभर के 320 परीक्षा केंद्रों आयोजित की गई थी. परीक्षा कुल 96840 अभ्यर्थी शामिल हुए थे और प्रारंभिक परीक्षा में कुल 883 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं. प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित अभ्यर्थी अब मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं.
जानें कब शुरू हुई थी आवेदन प्रक्रिया
CDPO पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 मार्च 2021 से शुरू हुई थी और आवेदन की लास्ट डेट 1 अप्रैल 2021 निर्धारित की गई थी. अब जल्द ही मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन शेड्यूल जारी किया जाएगा. मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. अंतिम चयन इंटरव्यू में प्राप्त नंबरों के आधार पर किया जाएगा.बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी भर्ती के नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 287 वैकेंसी है.
जानें कैसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए BPSC CDPO Prelims Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब रोल नंबर की मदद से चेक करें.
- अंत में प्रिंट निकाल लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI