UPSC Result 2021: बिहार की बेटी बनी देश की सेकेंड टॉपर, यूपीएससी में बजा बिहार का डंका
UPSC Result 2021: केंड टॉपर अंकिता अग्रवाल बिहार के मधेपुरा जिले के बिहारीगंज की मूल निवासी हैं. बिहारीगंज में उनका पैतृक घर है.
UPSC Result 2021: संघ लोक सेवा आयोग( यूपीएससी) ने सिविल सेवा 2021 का परिणाम जारी कर दिया है. परिणाम के अनुसार उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद की रहने वाली श्रुति शर्मा समेत अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला टॉपर बनीं हैं. इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है. जहां तक बिहार की बात है, पिछले साल के टॉपर शुभम बिहार के थे. इस साल बिहार ने सेकेंड टापर दिया है. दरअसल, पश्चिम बंगाल में रहने वाली सेकेंड टापर अंकिता अग्रवाल मूलत: बिहार के मधेपुरा की रहने वाली हैं. उनका बचपन मधेपुरा के बिहारीगंज में गुजरा है.
बिहार से हैं सेकेंड टॉपर बनी अंकिता
सेकेंड टॉपर अंकिता अग्रवाल बिहार के मधेपुरा जिले के बिहारीगंज की मूल निवासी हैं. बिहारीगंज में उनका पैतृक घर है. प्रारंभिक पढ़ाई बिहारीगंज में ही हुई थी. इसके बाद उच्च शिक्षा कोलकाता व दिल्ली में प्राप्त की. वर्तमान में उनका परिवार कोलकाता में रहता है. उनके पिता मनोहर अग्रवाल कोलकाता में हार्डवेयर के व्यवसायी हैं. वहीं 22 साल के अमन अग्रवाल ने यूपीएससी के पहले ही प्रयास में 88वीं रैंक प्राप्त किया है. बड़ी बात यह है कि अमन ने यह सफलता बगैर किसी कोचिंग की मदद के पाई है.
ये हैं सिविल सेवा परीक्षा 2021 के टॉपर
पहला स्थान - श्रुति शर्मा
दूसरा स्थान- अंकिता अग्रवाल
तीसरा स्थान - गामिनी सिंगला
चौथा स्थान - ऐश्वर्य वर्मा
पांचवा स्थान - उत्कर्ष द्विवेदी
छठा स्थान - यक्ष चौधरी
सातवां स्थान - सम्यक एस जैन
आठवां स्थान - इशिता राठी
नौवां स्थान - प्रीतम कुमार
दसवां स्थान - हरकीरत सिंह रंधावा
जानें इस साल कितने उम्मीदवार हुए हैं सिलेक्ट
इस साल यूपीएससी द्वारा नियुक्ति के लिए कुल 685 उम्मीदवारों की सिलेक्ट किया गया है. इनमें जनरल कैटेगरी के 244 ,ईडब्ल्यूएस के 73 , ओबीसी के 203, एससी के 105 और एसटी कैटेगरी के 60 के उम्मीदवार शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI