उन्होंने बताया कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रारंभिक परीक्षा में 1200 स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी किया जायेगा. इसमें 600 छात्र और 600 छात्राएं शामिल होंगी. जो स्टूडेंट्स प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें ही सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई में कक्षा 6वीं में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल किया जाएगा.
बिहार बोर्ड के अनुसार सिमुलतला आवासीय विद्यालय एंट्रेंस मुख्य परीक्षा 2021 का आयोजन 30 जनवरी 2021 को किया जायेगा. यह मुख्य परीक्षा पटना जिले के दो परीक्षा केंद्रों पर ली जायेगी.
सिमुलतला आवासीय विद्यालय एंट्रेंस मुख्य परीक्षा 2021: एग्जाम पैटर्न
सिमुलतला आवासीय विद्यालय एंट्रेंस मुख्य परीक्षा में दो पेपर होंगे. परीक्षा दोनों पालियों में आयोजित की जायेगी. पहली पाली में प्रथम पेपर का आयोजन किया जायेगा जबकि दूसरी पाली में सेकेंड पेपर होगा. पहली पाली सुबह 10.00 बजे से दोपहर बाद 12.30 बजे तक होगी. वहीं दूसरी पाली दोपहर बाद 2.00 बजे से शाम 4.30 बजे तक ली जायेगी.
आज यानी 16 जनवरी को ही जारी होगा सिमुलतला आवासीय विद्यालय एंट्रेंस मुख्य परीक्षा 2021 एडमिट कार्ड
बिहार बोर्ड के मुताबिक़ मुख्य परीक्षा की तैयारी प्रारंभिक परीक्षा के साथ कर ली गई है. मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 16 जनवरी को जारी किया जायेगा. जो स्टूडेंट्स प्रारंभिक परीक्षा में सफल होंगें उन्हीं का मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा.
परीक्षा के लिए ये हैं जरूरी निर्देश
- प्रथम पाली की परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स का प्रवेश50 बजे और दूसरी पाली के लिए प्रवेश 1.50 बजे मिलेगा. इसके बाद आने वाले स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा.
- प्रश्न पत्र का माध्यम हिन्दी और अंग्रेजी होगा.
- परीक्षा 300 अंकों की होगी. जिसमें प्रथम पेपर 150 मार्क्स का और दूसरा पेपर 150 मार्क्स का होगा
- परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
- परीक्षा कक्षा में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
- ओएमआर पर व्हाइटनर, इरेजर, ब्लेड आदि का प्रयोग ना करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI