BSSC Inter Level Final Result: 8 साल पहले निकला था नोटिफिकेशन, अब आया है BSSC इंटर स्तरीय परीक्षा का रिजल्ट
BSSC Inter Level Final Result 2014 Declared: 8 साल इंतजार के बाद आखिरकार बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमिशन (BSSC) ने 10+2 इंटर लेवल कंबाइंड एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया है.
BSSC Inter Level Final Result 2014 Declared: 8 साल इंतजार के बाद आखिरकार बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमिशन (BSSC) ने 10+2 इंटर लेवल कंबाइंड एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया है. उम्मीदवार लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे अब फाइनल रिजल्ट घोषित किया गया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वह अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें कि इस परीक्षा का नोटिफिकेशन साल 2014 में जारी किया गया था.
जानें कितने पदों पर होगी भर्तियां
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 13120 पर भर्तियां निकाली गई थी इस प्रक्रिया के माध्यम से फॉरेस्ट गार्ड, लीडर इंस्ट्रक्टर, लोअर डिवीजन क्लर्क, स्टेनोग्राफर, स्टेनो टाइपिस्ट, क्लर्क, जूनियर अकाउंट क्लर्क, पंचायत सचिव, और रेवेन्यू क्लर्क सहित कई पदों पर नियुक्ति की जाएगी. आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस भर्ती परीक्षा में 11329 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है.
जानें कैसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे ‘Click here to View the Result and Service Allotment’ के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब आपके सामने रिजल्ट का पीडीएफ खुल जाएगा.
स्टेप 4: उम्मीदवार रिजल्ट पीडीएफ में अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं.
लीक हो गए थे पेपर
आयोग द्वारा इन पदों पर भर्ती के लिए पहले चरण की परीक्षा जनवरी 2017 से फरवरी 2017 तक चार चरणों में आयोजित की जानी थी. हालांकि, पेपर लीक होने की वजह से बाद में यह परीक्षा रद्द कर दी गई थी. इसके बाद दिसंबर 2018 में परीक्षा आयोजित हुई और फिर रिजल्ट घोषित होने के बाद दिसंबर 2020 में मुख्य परीक्षा हुई थी. वहीं, दिसंबर 2021 में काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी की गई और अब फाइनल रिजल्ट घोषित किया गया है.
RFCL Jobs 2022: रामागुंडम फर्टिलाइजर्स में निकली कई पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI