बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने विज्ञान, संस्कृत और उर्दू परीक्षा के लिए बिहार STET 2019 का परिणाम जारी कर दिया है. राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट( STET) परिणाम जारी किया. जो उम्मीदवार STET 2019 परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट bsebstet2019.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.


परीक्षा कुल 15 विषयों के लिए की गई थी आयोजित


बता दें कि परीक्षा कुल 15 विषयों के लिए आयोजित की गई थी जिनमें से 12 विषयों के परिणाम मार्च में घोषित किए गए थे. जबकि तकनीकी कारणों से तीन विषयों - उर्दू, संस्कृत और विज्ञान के परिणाम लंबित थे.  परीक्षा में कुल 1.78 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. गौरतलब है कि उर्दू में कुल 832, संस्कृत में 862 और विज्ञान में 4383 उम्मीदवारों ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है.


कैसे करें बिहार STET रिजल्ट 2019 डाउनलोड


1-सबसे पहले बिहार सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet2019.in पर जाएं.


2-होमपेज पर उपलब्ध “बिहार STET 2019 रिजल्ट” लिंक पर क्लिक करें.


3 एक नई विंडो खुल जाएगी, अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.


4-लॉगिन पर क्लिक करें और बिहार STET 2019 रिजल्ट चेक करें.


5-भविष्य के संदर्भ के लिए STET परिणाम 2019 का एक प्रिंट लेकर रख लें.


पेपर लीक की रिपोर्ट के बाद तीन विषयों का परिणाम लंबित था


गौरतलब है कि गया जिले के एक परीक्षा केंद्र से कथित पेपर लीक की रिपोर्ट के चलके बिहार STET 2019 विज्ञान, संस्कृत और उर्दू परीक्षा का रिजल्ट लंबित था. जिसके बाद 106 उम्मीदवारों को परीक्षा से निष्कासित भी कर दिया गया था. बिहार STET 2019  परिणाम के बारे में और ज्यादा अपडेट के लिए उम्मीदवारों आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: नौकरी छोड़कर यूपीएससी की तैयारी शुरू की, फेल भी हुए लेकिन हार नहीं मानी और वर्णित नेगी बने आईएएस 


UKSSSC Recruitment 2021: उत्तराखंड में पटवारी और लेखपाल के 513 पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI