Bihar STET and Rajasthan HC Result 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने सेकेंडरी टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट यानी एसटीईटी के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही राजस्थान हाईकोर्ट ने जूनियर असिस्टेंट, जूनियर ज्यूडीशियल असिस्टेंट और क्लर्क ग्रेड – II परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. दोनों ही नतीजे देखने के लिए आप नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं या आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं. दोनों के बारे में अलग-अलग जानते हैं.
बिहार एसटीईटी रिजल्ट 2023
बिहार एसटीईटी परीक्षा का रिजल्ट फिलहाल कॉमर्स विषय के लिए जारी हुआ है. इसे चेक करने के लिए कैंडिडेट्स secondary.biharboardonline.com पर जा सकते हैं. यहां से बताए गए स्टेप्स फॉलो करके रिजल्ट देखा जा सकता है. रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को यूजर आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी.
इस डेट पर हुआ था एग्जाम
बिहार एसटीईटी का आयोजन 6 मार्च 2023 के दिन किया गया था. ये पेपर दो भाग में आयोजित हुआ था. क्लास 9 और 10 पढ़ाने के लिए पेपर वन पास करना होता है. वहीं क्लास 11 और 12 पढ़ाने के लिए पेपर टू पास करना होता है. इसे पास करने के बाद ही बिहार के गवर्नमेंट स्कूल में टीचर के पद पर नियुक्ति मिलती है. इस डायरेक्ट लिंक से देखें रिजल्ट.
राजस्थान हाईकोर्ट रिजल्ट 2023
राजस्थान हाईकोर्ट ने जूनियर ज्यूडीशियल असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क ग्रेड II परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. ये रिजल्ट राजस्थान स्टेट ज्यूडीशियल एकेडमी एंड डिस्ट्रिक्ट कोर्ट्स के लिए रिलीज हुए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने परीक्षा में भाग लिया हो, वे कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – hcraj.nic.in.
अब है अगले राउंड की बारी
वे कैंडिडेट्स जिनका सेलेक्शन इस परीक्षा में हो गया है उन्हें अब अगले चरण की परीक्षा यानी डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के प्रोसेस से गुजरना है. इसका आयोजन 27 जून से 2 जुलाई 2023 के बीच में किया जाएगा. अपडेट के लिए वेबसाइट चेक करते रहें. रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: IBPS RRB ने 8000 से ज्यादा पद पर निकाली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI