Bihar STET re-exam answer key 2019: बिहार एसटीईटी-2019 अर्थात बिहार बोर्ड स्टेट टीचर्स प्रवेश पुनर्परीक्षा-2019 की आंसर-की आज अर्थात 01 मई 2020 को जारी की जायेगी. यह आंसर–की दोनों प्रश्न पत्रों के सभी सब्जेक्ट्स के सेट्स की लिए जारी की जाएगी.  बिहार एसटीईटी -2019 की यह पुनर्परीक्षा 26 फरवरी 2020 को आयोजित की  गई थी. यह आंसर -की बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जायेगी. अभ्यर्थी एसटीईटी की आंसर –की को 04 मई 2020 तक बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं.


अभ्यर्थियों द्वारा आपत्ति दर्ज कराने का समय


अभ्यर्थियों को अगर इस आंसर–की से सम्बंधित कोई आपत्ति है तो अभ्यर्थी री - एग्जाम की आंसर-की पर अपनी आपत्ति 04 मई -2020 तक दर्ज करा सकते हैं. अभ्यर्थी यह जरूर ध्यान रखें कि यह आपत्ति केवल बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट ऑनलाइन के माध्यम से ही स्वीकार किया जायेगा. 04 मई के पश्चात की गयी आपत्ति पर कोई भी विचार नहीं किया जायेगा.


री-एग्जाम कराने का कारण


आपको ज्ञात ही होगा कि बिहार एसटीईटी -2019 की परीक्षा 28 जनवरी 2020 को विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गयी थी. इन परीक्षा केन्द्रों में से केवल 04 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देरी से शुरू होने के कारण छात्रों द्वारा हंगामा शुरू कर दिया गया था. इसी के चलते इन 04 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा रद्द कर दी गयी थी. इन चारों परीक्षा केन्द्रों पर लगभग 4500 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे थे जो इस पुनर्परीक्षा में शामिल हुए थे.


चारों परीक्षा केंद्र


एलपी शाही कॉलेज मुजफ्फरपुर, महिंद्र महिला कॉलेज गोपालगंज, आरएम कॉलेज सहरसा में प्रथम पाली की परीक्षा जबकि एएन कॉलेज पटना के परीक्षा केंद्र की द्वीतीय पाली की परीक्षा रद्द की गयी थी.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI