पटना: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार STET रिजल्ट 2021 जारी कर दिया है. परिणाम शाम 4 बजे राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के जरिए घोषित किया गया. उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे बीएसईबी की आधिकारिक साइट biharboardonline.com पर परिणाम की जांच कर सकते हैं.
संजय कुमार, शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और श्री आनंद किशोर, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष भी आज इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे. तारीख और समय को बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट के माध्यम से साझा किया था. उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे नीचे दिए गए इन सरल चरणों का पालन करके अपना परिणाम देख सकते हैं.
बिहार एसटीईटी परिणाम 2019: ऐसे करें चेक
-बीएसईबी की आधिकारिक साइट biharboardonline.com पर जाएं.
-होम पेज पर उपलब्ध बिहार STET रिजल्ट 2019 लिंक पर क्लिक करें.
-एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा.
-आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
-आगे की आवश्यकता के लिए उस की हार्ड कॉपी रखें.
बता दें कि पटना हाईकोर्ट ने बिहार एसटीईटी परीक्षा 2019 की पुन: परीक्षा को चुनौती देने वाली रिट याचिकाओं को 6 मार्च को खारिज कर दिया था. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार बीएसईबी की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI