Board Exam Result 2023: बिहार, यूपी, सीबीएसई बोर्ड सहित कई अन्य बोर्डों ने 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे जारी कर दिए हैं. जबकि कई अन्य बोर्ड अभी तक 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे जारी नहीं कर सके हैं. जो कि जल्द ही बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में 19 मई को पश्चिम बंगाल और केरल बोर्ड 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर देगा. जिसे छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर पाएंगे. विद्यार्थी रिजल्ट से जुड़ी हर अपडेट के लिए आधिकारिक साइट चेक करते रहें. साथ ही एबीपी न्यूज़ की टीम भी अब तक सबसे पहले रिजल्ट पहुंचाने के लिए लगातार कार्य कर रही है.


बंगाल बोर्ड


पश्चिम बंगाल की बात करें तो इस साल क्लास 10वीं की परीक्षा का आयोजन 23 फरवरी से 4 मार्च तक हुआ था. इस परीक्षा में 6 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. एग्जाम खत्म होने के बाद से ही उन्हें नतीजों का बेसब्री से इंतजार था. जो अब खत्म होने जा रहा है. बोर्ड की ओर से कल नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. परीक्षा में पास होने के लिए विद्यार्थियों को हर विषय में कम से कम 34 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र-छात्राओं को आधिकारिक साइट wbbse.wb.gov.in व wbresults.nic.in पर जाना होगा. इसके बाद उन्हें 10वीं क्लास के नतीजे पर क्लिक करना होगा. अब विद्यार्थी अपने जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करें. फिर उनका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा. अंत में उम्मीदवार रिजल्ट का एक प्रिंट आउट निकाल लें.


केरल बोर्ड


केरल स्टेट एजुकेशन बोर्ड की तरफ से कल 10वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. छात्र परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in पर जाकर देख सकेंगे. इस साल 10वीं की परीक्षा के लिए चार लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण किया था. केरल बोर्ड की परीक्षा में सफल होने के लिए छात्र-छात्राओं को हर विषय और ओवरऑल 33 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे.



यह भी पढ़ें: UPSSSC ने 1438 VDO पद पर निकाली भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI