Board Exam Result Live: गुजरात बोर्ड ने जारी किया 10वीं क्लास का रिजल्ट, जानें कब आएगा सीबीएसई सहित इन बोर्डों का रिजल्ट
गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा के परिणाम gseb.org पर जारी कर दिए हैं. परिणाम देखने के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा.
LIVE
Background
गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) की तरफ से आज क्लास 10वीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. जिन्हें परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए विद्यार्थियों को जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे. नतीजे की घोषणा प्रेस कांफ्रेंस कर बोर्ड की चेयरमैन ने की है. जीएसईबी एसएससी परीक्षा 2024 11 मार्च से 22 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी.
कैसे चेक करें नतीजे
- छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं.
- फिर छात्र होमपेज पर गुजरात एसएससी रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद छात्र लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- अब छात्र की स्क्रीन पर प्रदर्शित परिणाम की जाँच करें.
- फिर छात्र आगे की आवश्यकता के लिए इसे डाउनलोड करें.
- अंत में इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
महाराष्ट्र बोर्ड का रिजल्ट जल्द
महाराष्ट्र बोर्ड के दसवीं और बारहवीं कक्षा के नतीजे जल्द ही जारी किए जा सकते हैं. छात्र अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट maharesults.nic.in, results.gov.in, या mahresult.nic.in पर देख सकते हैं. पिछले साल बारहवीं कक्षा का परिणाम 25 मई को जारी किया गया था, लेकिन इस साल परिणाम जल्द ही जारी होने की उम्मीद है.
20 मई के आसपास सीबीएसई का रिजल्ट
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के नतीजे 20 मई के आसपास जारी होने वाले हैं. विद्यार्थी cbse.gov.in, results.cbse.nic.in और cbseresults.nic in पर नतीजे देख सकते हैं. एसएमएस, उमंग ऐप और डिजिलॉकर से भी नतीजे प्राप्त किए जा सकते हैं. इस बार भी बोर्ड एग्जाम में लाखों की संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे.
राजस्थान बोर्ड के स्टूडेंट्स को नतीजों का इंतजार
उधर, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर मई के अंत या जून की शुरुआत में कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर सकता है. परिणाम देखने के लिए दो वेबसाइट उपलब्ध हैं- rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in. इस वर्ष लगभग 20 लाख छात्रों ने राजस्थान बोर्ड परीक्षा में भाग लिया.
Board Exam Result Live: सीबीएसई बोर्ड के नतीजे कहां देखें?
- cbse.gov.in
- results.nic.in
- results.digilocker.gov.in
- umang.gov.in.
Board Exam Result Live: रोल नंबर की होगी जरूरत
राजस्थान बोर्ड क्लास 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे चेक करने के लिए रोल नंबर दर्ज करने की जरूरत होगी. जोकि एडमिट कार्ड पर होगा.
Board Exam Result Live: महाराष्ट्र बोर्ड जल्द करेगा रिजल्ट जारी
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं परीक्षा 2024 का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जाएगा. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जारी किए जाएंगे. रिजल्ट के साथ टाॅपर्स लिस्ट भी जारी की जाएगी. छात्र अपना रिजल्ट रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से चेक कर सकेंगे.
Board Exam Result Live: लाखों छात्र हुए थे शामिल
इस साल सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 39 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. जिन्हें रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है.
Board Exam Result Live: सीबीएसई बोर्ड जल्द करेगा रिजल्ट जारी
सीबीएसई बोर्ड की तरफ से बेहद जल्द ही क्लास 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित किए जा सकते हैं. जिन्हें छात्र आधिकारिक साइट पर देख सकेंगे.