Board Result 2021 Live: यूपी, उत्तराखंड समेत आज पांच राज्यों में जारी होंगे 10वीं-12वीं बोर्ड कक्षाओं के रिजल्ट, जानें लेटेस्ट अपडेट
Board Result 2021 Live: आज उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, असम बोर्ड द्वारा 10वीं या 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी किए जा रहे हैं. छात्र संबंधित राज्य बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम चेक कर सकते हैं
LIVE
Background
देश के कई राज्यों में आज 10वीं और 12वीं बोर्ड कक्षाओं के परिणाम जारी किए जा रहे हैं. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई समेत तमाम राज्य बोर्डों को 31 जुलाई तक 10वीं, 12वीं कक्षाओं के परिणाम जारी करने का आदेश दिया था. जिसके बाद सीबीएसई, सीआईसीएसई समेत कई राज्य बोर्ड अब तक बोर्ड कक्षाओं के परिणाम जारी कर चुके हैं. वहीं आज उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, असम, त्रिपुरा और गुजरात बोर्ड द्वारा 10वीं-12वीं के परिणाम जारी किए जा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश बोर्ड का परिणाम दोपहर 3.30 बजे जारी किया जाएगा तो वहीं उत्तराखंड बोर्ड 11बजे 10वीं-12वीं का परिणाम जारी कर देगा. वहीं असम बोर्ड 12वीं कक्षा क परिणाम 9 बजे जारी करेगा. त्रिपुरा बोर्ड भी 12 बजे के बाद 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर देगा.
स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं
संबंधित राज्यों द्वारा बोर्ड परिणाम 2021 जारी किए जाने के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे. बता दें कि जो छात्र अपने परिणाम से असंतुष्ट होंगे उन्हें राज्य बोर्डों द्वारा एग्जाम के लिए परिस्थिति अनुकूल होने पर परीक्षा में शामिल होने का भी मौका दिया जाएगा. इससे पहले कल सीबीएसई सहित पंजाब, राजस्थान मेघालय, झारखंड बोर्ड और असम की 10वीं कक्षा का परिणाम जारी किया गया था.
ये भी पढ़ें
UP Board 10th-12th Result 2021: UP बोर्ड के 10वीं-12वीं क्लास का परिणाम आज 3.30 बजे, ऐसे करें चेक
CBSE 12th Results 2021: दिल्ली क्षेत्र में JNV और KV का प्रदर्शन सबसे बढ़िया, 100 फीसदी रहा रिजल्ट
TBSE 10th-12th Result 2021: त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी किया
त्रिपुरा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (TBSE) ने आज 10वीं 12वीं कक्षा का परिणाम 2021 जारी कर दिया है. इस साल त्रिपुरा कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 73 हजार 818 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. छात्र अपना त्रिपुरा बोर्ड परिणाम आधिकारिक वेबसाइट tbresults.tripura.gov.in और tbse.tripura.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
Board Result 2021: उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी, 10वीं का पासिंग प्रतिशत 99.09% और 12वीं का 99.56% रहा
उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड UBSE ने आज 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र UBSE की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जा सकते हैं. बता दें कि इस साल UBSE कक्षा 10 के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.09 प्रतिशत रहा है और कक्षा 12 के स्टूडेंट्स का पासिंग प्रतिशत 99.56 प्रतिशत है.
Board Result 2021: असम HS परिणाम 2021 जारी, ये है आर्ट्स स्ट्रीम का पासिंग %
- आर्ट्स स्ट्रीम का पासिंग प्रतिशत- 98.93%
- फर्स्ट डिविजन से पास छात्रों की संख्या- 58 हजार 244
- सेकेंड डिविजन लाने वाले छात्रो कीं संख्या- 89 हजार 520
- आर्ट्स स्ट्रीम में थर्ड डिविजन से पास स्टूडेंट्स की संख्या -42 हजार 29
Board Result 2021: असम HS परिणाम 2021 जारी, ये है साइंस स्ट्रीम का पासिंग %
- साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत - 99.06%
- फर्स्ट डिविजन में पास छात्रों की संख्या -32 हजार 917
- सेकेंड डिविजन में पास छात्रों की संख्या- 4 हजार 609
- थर्ड डिविजन से पास स्टूडेंट्स की संख्या- 542
Board Result 2021: असम HS परिणाम 2021 जारी, ये है कॉमर्स स्ट्रीम का पासिंग %
- कॉमर्स पासिंग प्रतिशत- 99.57 %
- फर्स्ट डिविजन में पास छात्रों की संख्या 11 हजार 189
- सेकेंड डिविजन में पास छात्रों की संख्या 5 हजार 497
- थर्ड डिविजन वाले छात्रों की संख्या 1 हजार 678