Board Result 2021 Live: यूपी, उत्तराखंड समेत आज पांच राज्यों में जारी होंगे 10वीं-12वीं बोर्ड कक्षाओं के रिजल्ट, जानें लेटेस्ट अपडेट

Board Result 2021 Live: आज उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, असम बोर्ड द्वारा 10वीं या 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी किए जा रहे हैं. छात्र संबंधित राज्य बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम चेक कर सकते हैं

एबीपी न्यूज Last Updated: 31 Jul 2021 08:48 AM
TBSE 10th-12th Result 2021: त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी किया

त्रिपुरा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (TBSE) ने आज 10वीं 12वीं कक्षा का परिणाम 2021 जारी कर दिया है. इस साल त्रिपुरा कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 73 हजार 818 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. छात्र अपना त्रिपुरा बोर्ड परिणाम आधिकारिक वेबसाइट tbresults.tripura.gov.in और tbse.tripura.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

Board Result 2021: उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी, 10वीं का पासिंग प्रतिशत 99.09% और 12वीं का 99.56% रहा

उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड UBSE ने आज 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र UBSE की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जा सकते हैं. बता दें कि इस साल UBSE कक्षा 10 के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.09 प्रतिशत रहा है और कक्षा 12 के स्टूडेंट्स का पासिंग प्रतिशत 99.56 प्रतिशत है.

Board Result 2021: असम HS परिणाम 2021 जारी, ये है आर्ट्स स्ट्रीम का पासिंग %

  • आर्ट्स स्ट्रीम का पासिंग प्रतिशत- 98.93%

  • फर्स्ट डिविजन से पास छात्रों की संख्या- 58 हजार 244

  • सेकेंड डिविजन लाने वाले छात्रो कीं संख्या- 89 हजार 520

  • आर्ट्स स्ट्रीम में थर्ड डिविजन से पास स्टूडेंट्स की संख्या -42 हजार 29 


 

Board Result 2021: असम HS परिणाम 2021 जारी, ये है साइंस स्ट्रीम का पासिंग %

  • साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत - 99.06%

  • फर्स्ट डिविजन में पास छात्रों की संख्या -32 हजार 917 

  • सेकेंड डिविजन में पास छात्रों की संख्या- 4 हजार 609 

  • थर्ड डिविजन से पास स्टूडेंट्स की संख्या- 542 

Board Result 2021: असम HS परिणाम 2021 जारी, ये है कॉमर्स स्ट्रीम का पासिंग %

  • कॉमर्स पासिंग प्रतिशत- 99.57 %

  • फर्स्ट डिविजन में पास छात्रों की संख्या 11 हजार 189

  • सेकेंड डिविजन में पास छात्रों की संख्या 5 हजार 497 

  •  थर्ड डिविजन वाले छात्रों की संख्या 1 हजार 678 

Board Result 2021: असम HS 12वीं का परिणाम घोषित

असम हायर सेकेंडरी एजुकेशनल काउंसिल (AHSEC)  कक्षा 12 या असम HS परिणाम 2021 आज सुबह 9 बजे जारी कर दिया. छात्र आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in पर लॉग इन करके असम HS फाइनल ईयर परीक्षा 2021 के परिणाम देख सकते हैं.

Board Result 2021: यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं कक्षा का रिजल्ट 2021 इन स्टेप्स से करें चेक

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in  पर जाएं

  • यूपी बोर्ड हाई स्कूल (दसवीं कक्षा) परीक्षा - 2021 परिणाम' या 'यूपी बोर्ड उच्च माध्यमिक (कक्षा बारहवीं) परीक्षा - 2021 परिणाम' पर क्लिक करें.

  • अपने लॉगिन क्रेडेंशियल में Key करें

  • सबमिट करें और अगले पेज पर रिजल्ट चेक करें

  • भविष्य के संदर्भ के लिए अपना परिणाम डाउनलोड कर प्रिंटआउट लेकर रख लें.




 


Board Result 2021: पिछले साल यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का पासिंग प्रतिशत

पिछले साल की बात करें तो 74.64 प्रतिशत छात्रों ने यूपी बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा पास की थी. वहीं 2019 में पास प्रतिशत 79.2 प्रतिशत था. 2020 में कक्षा 10 का पास प्रतिशत 83.31 प्रतिशत था जबकि 2019 में 80.07 प्रतिशत था.

Board Result 2021: यूपी बोर्ड के 56 लाख छात्रों का परिणाम आज

 यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में इस बार 56 लाख 3 हजार 813 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें 31 लाख 47 हजार 793 छात्र और 24 लाख 56 हजार 20 छात्राएं हैं. हाईस्कूल की परीक्षा में 29 लाख 94 हजार 312 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 26 लाख 10 हजार 316 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. यूपी बोर्ड ने ये भी कहा है कि जो छात्र अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे, वह बाद में परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. परीक्षा की तारीखों का ऐलान कोविड-19 की स्थितियों की समीक्षा के बाद किया जाएगा.

Board Result 2021: SMS के जरिए ऐसे चेक कर सकते हैं उत्तराखंड बोर्ड की10वीं-12वीं कक्षा का परिणाम

उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं-12वीं के छात्र अपना परिणाम SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र UK 10वीं कारोल नंबर टाइप कर 56263 पर भेज सकते हैं.  इसी तरह, 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए छात्र UK 12वीं का रोल नंबर टाइप कर इसे 56263 पर भेज सकते हैं.   

Board Result 2021: उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं-12वीं के 2 लाख से ज्यादा छात्रों का परिणाम आज

2 लाख से ज्यादा छात्र अपने उत्तराखंड UBSE कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि तमाम राज्य बोर्डों की तरह उत्तराखंड सरकार ने भी कोविड-19 महामारी के कारण अपनी 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी. उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं-12वीं कक्षा की परीक्षाएं मई के महीने में आयोजित की जानी थी. सबसे पहले 10वीं कक्षा की परीक्षा रद्द की गई थी. इसके बाद 11 जून को UBSE ने छात्रों की सुरक्षा और सेहत को ध्यान में रखते हुए 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी  थी.

Board Result 2021: उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं-12वीं कक्षा का परिणाम आज 11 बजे

उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UBSE) 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा. परिणाम की घोषणा शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय द्वारा सुबह 11 बजे की जाएगी. रिजल्ट जारी किए जाने के बाद 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.


 

Board Result 2021: उत्तर प्रदेश 10वीं-12वीं का परिणाम आज 3.30 बजे होगा घोषित

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आज दोपहर 3.30 बजे 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी कर दिया जाएगा. रिजल्ट की आधिकारिक घोषणा उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा द्वारा की जाएगी. परिणाम जारी किए जाने के बाद यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्र ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इनके अलावा छात्र अपने बोर्ड के परिणाम ABP नेटवर्क की वेबसाइट पर भी देख सकेंगे.

Board Result 2021: गुजरात 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित

गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) ने आज कक्षा 12 कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के परिणाम घोषित कर दिए हैं, बोर्ड ने स्कोरकार्ड ऑनलाइन result.gseb.org  पर जारी किए हैं. इस साल, महामारी के मद्देनजर बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी इसलिए कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम छात्रों के परिणाम की गणना 10वीं,11वीं और 12वीं के मार्क्स के आधार पर की गई है. इस साल GSEB कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए साइंस स्ट्रीम के 1.40 लाख और जनरल स्ट्रीम (आर्ट्स एंड कॉमर्स) के 5.43 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था.

बैकग्राउंड

देश के कई राज्यों में आज 10वीं और 12वीं बोर्ड कक्षाओं के परिणाम जारी किए जा रहे हैं. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई समेत तमाम राज्य बोर्डों को 31 जुलाई तक 10वीं, 12वीं कक्षाओं के परिणाम जारी करने का आदेश दिया था. जिसके बाद सीबीएसई, सीआईसीएसई समेत कई राज्य बोर्ड अब तक बोर्ड कक्षाओं के परिणाम जारी कर चुके हैं. वहीं आज उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, असम, त्रिपुरा और गुजरात बोर्ड द्वारा 10वीं-12वीं के परिणाम जारी किए जा रहे हैं.


उत्तर प्रदेश बोर्ड का परिणाम दोपहर 3.30 बजे जारी किया जाएगा तो वहीं उत्तराखंड बोर्ड 11बजे 10वीं-12वीं का परिणाम जारी कर देगा. वहीं असम बोर्ड 12वीं कक्षा क परिणाम 9 बजे जारी करेगा. त्रिपुरा बोर्ड भी 12 बजे के बाद 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर देगा. 


स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं


संबंधित राज्यों द्वारा बोर्ड परिणाम 2021 जारी किए जाने के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे. बता दें कि जो छात्र अपने परिणाम से असंतुष्ट होंगे उन्हें राज्य बोर्डों द्वारा एग्जाम के लिए परिस्थिति अनुकूल होने पर परीक्षा में शामिल होने का भी मौका दिया जाएगा. इससे पहले कल सीबीएसई सहित पंजाब, राजस्थान मेघालय,  झारखंड बोर्ड और असम की 10वीं कक्षा का परिणाम जारी किया गया था.


 ये भी पढ़ें


UP Board 10th-12th Result 2021: UP बोर्ड के 10वीं-12वीं क्लास का परिणाम आज 3.30 बजे, ऐसे करें चेक


CBSE 12th Results 2021: दिल्ली क्षेत्र में JNV और KV का प्रदर्शन सबसे बढ़िया, 100 फीसदी रहा रिजल्ट

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.