Board Result: बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए छात्र-छात्राओं को परीक्षा के परिणामों का बेसब्री से इंतजार है, जो कि जल्द ही खत्म होने की उम्मीद है. यूपी बोर्ड, राजस्थान और हरियाणा बोर्ड सहित कई अन्य बोर्ड की परीक्षाएं खत्म हो जाने के बाद मूल्यांकन का कार्य भी खत्म हो गया है. इन राज्यों में बोर्ड परीक्षा के नतीजे इस महीने के आखिरी या जून के प्रथम हफ्ते में घोषित होने की उम्मीद है. लेकिन बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी करने की कोई तारीख घोषित नहीं की गई है.
यूपी बोर्ड
अगर हम उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां के माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जून के पहले हफ्ते में 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित किए जा सकते हैं. साथ ही इस महीने के अंत तक रिजल्ट जारी होनी की तारीख की भी घोषणा की जा सकते है. बोर्ड रिजल्ट के साथ 10वीं और 12वीं के टॉपर की लिस्ट भी जारी करेगा. यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 और यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022 आधिकारिक साइट upmsp.edu.in पर जारी किया जाएगा. इस साल यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 47 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे.
राजस्थान बोर्ड
राजस्थान बोर्ड द्वारा 10वीं व 12वीं के रिजल्ट जून माह के मध्य तक घोषित किए जाने की उम्मीद है. इस साल बोर्ड परीक्षा में 20 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. राजस्थान बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं रिजल्ट के नतीजे आधिकारिक साइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किए जाएंगे.
हरियाणा बोर्ड
हरियाणा बोर्ड के परीक्षा परिणामों की बात करें तो 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2022 जून में जारी किए जा सकते हैं. इस वर्ष परीक्षा में करीब सात लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे. हरियाणा बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आधिकारिक साइट bseh.org.in पर जारी किया जाएगा.
PNB Admit Card 2022: एसओ भर्ती के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड, इस दिन होगी परीक्षा
Jobs 2022: इस राज्य में निकली 650 से ज्यादा मल्टीटास्क वर्कर पद पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI