(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BPSC 31st Bihar Judicial Service Prelims रिजल्ट जारी, 2379 कैंडिडेट्स देंगे 31वीं न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा
BPSC 31st Bihar Judicial Services Prelims Result 2021: 31वीं बिहार न्यायिक सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा के नतीजे बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी कर दिए गए हैं. मुख्य परीक्षा के लिए 2379 कैंडिडेट्स हुए पास.
BPSC 31st Bihar Judicial Services Prelims Competitive Examination 2020 Result and Final Answer key OUT: बिहार लोक सेवा आयोग ने 31वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. बीपीएससी 31वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2020 का रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर के अलावा नीचे दिए गए लिंक पर उपलब्ध है. जो कैंडिडेट्स बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2020 में शामिल हुए थे, वे अब अपने रिजल्ट यहां से चेक कर सकते हैं.
BPSC 31st Bihar Judicial Services Pre Exam 2020 Result downloads and check by Direct Link
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी रिजल्ट संबधी नोटिस के मुताबिक़ कुल 2379 कैंडिडेट्स प्रीलिम्स परीक्षा के जरिए 31वीं बिहार न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा 2020 के लिए सफल घोषित किये गए हैं. बीपीएससी 31वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2020 को राज्य के 8 जिलों में करीब 61 परीक्षा केंद्रों पर 6 दिसंबर 2020 को आयोजित की गई थी. सामान्य अध्ययन एव विधि विषय के प्राप्तांकों के कुल योग के अनुसार तैयार की गई संयुक्त मेधा सूची एवं आरक्षण कोटिवार मेधा सूची के आधार पर आयोग 31वीं बिहार न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा 2020 के लिए केवल 2379 कैंडिडेट्स को ही क्वालीफाई कराया गया है. जबकि प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 15360 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे.
बीपीएससी 31वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2020 में कोटिवार कट ऑफ अंक निम्नवत है.
Category wise Cut-off Marks
- Unreserved -164
- Unreserved (Female) -162
- EWS -128
- EWS (Female) - 121
- SC -115
- SC (Female) - 102
- ST -119
- EBC -119
- EBC (Female) -106
- BC -141
- BC (Female) - 137
- Disabled (OH) - 138
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI