BPSC 66th Combined Competitive Prelims 2021 Answer key: बिहार लोक सेवा आयोग ने (BPSC) ने बीपीएससी 66वीं संयुक्त प्रतियोगात्मक प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के सामान्य अध्ययन विषय की आंसर जारी कर दी है. जो कैंडिडेट्स बीपीएससी 66वीं प्रीलिम्स परीक्षा 2021 में शामिल हुए थे वे अपने उत्तर का मिलान ऑफिशियल आंसर की  से कर सकते हैं. यह आंसर की चारों सीरीज A, B, C, D के लिए जारी की गई है.


बिहार 66वीं प्रारंभिक परीक्षा की उत्तर कुंजी आयोग की ऑफिशियल साईट पर 21 जनवरी 2021 से उपलब्ध है. जो कैंडिडेट्स इन प्रश्नों के किसी उत्तर से असहमत है तो वे इस संबंध में प्रमाणिक स्रोत /साक्ष्य के साथ अपनी आपत्ति /सुझाव नीचे दिए गए आपत्ति प्रपत्र में नोटिफिकेशन नंबर , रोल नंबर नाम एवं पते के साथ स्पीड पोस्ट के जरिए इस प्रकार भेजें कि यह बिहार लोक सेवा आयोग के कार्यालय में 5 फरवरी 2021 को शाम 5 .00 बजे तक पहुंच जाएं . इसके बाद कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जायेगी.


BPSC 66th Combined Competitive Prelims 2021 Answer key Notice - direct link 


BPSC 66th Prelims 2021 Answer Key- direct link


आपको बतादें कि बीपीएससी 66वीं संयुक्त {प्रारंभिक} प्रतियोगात्मक परीक्षा 2020 को प्रदेश के विभिन्न शहरों में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई थी. परन्तु औरंगाबाद जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर पेपर आउट होने के चलते इसे रद्द कर दिया गया था. अब इसकी पुनर्परीक्षा 14 फरवरी को दोपहर 12.00 बजे से दोपहर बाद 2.00 बजे तक आयोजित की जायेगी.  अब इस रद्द की गई परीक्षा को पटना के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जायेगी.  इस परीक्षा में 850 कैंडिडेट्स शामिल होंगें.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI