BPSC 66th Prelims Answer Key 2021: बीपीएससी 66वीं प्रीलिम्स री-एग्जाम की आंसर-की जारी, 8 मार्च तक करें आपत्ति
BPSC 66th Prelims Answer Key 2021: बिहार लोक सेवा आयोग ने 66वीं बीपीएससी री-एग्जाम {प्रीलिम्स} की प्रोविजनल आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी गई है.
BPSC 66th Prelims Answer Key 2021: बिहार लोक सेवा आयोग {BPSC –बीपीएससी} ने 66वीं प्रीलिम्स री-एग्जाम की आंसर-की जारी कर दी है. बीपीएससी 66वीं प्रीलिम्स आंसर की आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर उप्लाब्च है. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर प्रोविजनल आंसर की चेक कर सकते हैं. आयोग ने 66वीं प्रीलिम्स परीक्षा के सामान्य अध्ययन विषय की बुकलेट सीरीज A, B, C व D के सभी प्रश्नों की 'आंसर की' जारी की है. जो कैंडिडेट्स आयोग द्वारा जारी 66वीं बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2020 के किसी प्रश्न/उत्तर से असंतुष्ट हैं. तो वे अपनी आपत्ति निर्धारित फॉर्मेट में 8 मार्च (शाम 5 बजे) तक बीपीएससी ऑफिस (पटना) में भेज सकते हैं. इसके साथ कैंडिडेट्स को सपोर्टिंग एविडेंस भी होना चाहिए. जिस लिफ़ाफ़े में आपत्ति भेज रहें हों उस पर परीक्षा का नाम जरूर लिंखें.
आपत्ति भजें का पता
सेवा में
संयुक्त सचिव-सह-परीक्षा नियंत्रक
बिहार लोक सेवा आयोग
15, नेहरू मार्ग
पटना
ऐसे कर सकेंगें चेक
विदित है कि 66वीं बीपीएससी प्रीलिम्स पुनर्परीक्षा प्रदेश के प्रमुख शहरों में बनाये गए परीक्षा केंद्रों पर 14 फरवरी 2021 को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स 66वीं संयुक्त प्रारंभिक पुनर्परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की चेक करने के लिए सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. होमपेज पर 66वीं बीपीएससी प्रीलिम्स पुनर्परीक्षा प्रोविजनल आंसर की पर क्लिक करें. अब एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर सभी सीरीज के क्वेश्चन नंबर के अनुसार आंसर की उपलब्ध है. कैंडिडेट्स इसे यहां चेक कर सकते हैं. इसके अलावा कैंडिडेट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आंसर की चेक कर सकते हैं.
Direct Link - BPSC 66th Answer Key
ज्ञात है कि इससे पहले 66वीं बीपीएसएसी प्रीलिम्स परीक्षा 27 दिसंबर 2020 को आयोजित हुई थी. परन्तु औरंगाबाद के एक सेंटर पर कुछ स्टूडेट्स की परीक्षा नहीं हो सकी, जिसके चलते परीक्षार्थियों ने हंगामा किया था. परिणाम स्वरूप आयोग ने परीक्षा को दोबारा आयोजित कराने का फैसला किया. परीक्षा में चार लाख 50 हजार 287 उम्मीदवार शामिल हुए थे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI