BPSC Result: 67वीं प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जल्द होंगे जारी, इन स्टेप्स की मदद से कर सकेंगे चेक
BPSC 67th CCE Prelims Result: बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जल्द कर दिए जाएंगे. जिसे उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से देख सकेंगे.
![BPSC Result: 67वीं प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जल्द होंगे जारी, इन स्टेप्स की मदद से कर सकेंगे चेक BPSC 67th CCE Prelims result 2022 expected soon check at bpsc.bih.nic.in BPSC Result: 67वीं प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जल्द होंगे जारी, इन स्टेप्स की मदद से कर सकेंगे चेक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/14/5ff248b74847bfb1389b88832e84e5c41668417928280349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BPSC 67th CCE Prelims Result 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 67वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जल्द जारी कर दिए जाएंगे. रिजल्ट जारी हो जाने के बाद उम्मीदवार अपना उसे आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in और onlinebpsc.bihar.gov.in पर चेक कर सकेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार परीक्षा के नतीजे बुधवार तक जारी कर दिए जाएंगे.
बिहार में संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए 6 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. परीक्षा पहले 8 मई को आयोजित की गई थी लेकिन पेपर लीक होने के कारण उसी दिन रद्द कर दी गई थी. बीपीएससी के अधिकारियों के अनुसार 30 सितंबर को हुई पुन: परीक्षा में लगभग 4.75 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. परीक्षा के कुछ दिनों बाद परीक्षा की प्रारंभिक उत्तर कुंजी जारी की गई और 12 अक्टूबर तक छात्रों से आपत्तियां आमंत्रित की गई थी. आयोग परिणामों के साथ अंतिम उत्तर कुंजी प्रकाशित कर सकता है.
जिन उम्मीदवारों को बीपीएससी 67वीं प्रिलिम्स रिजल्ट में सफल घोषित किया जाएगा. वह बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित मुख्य परीक्षा में भाग ले सकेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार मुख्य परीक्षा का आयोजन 29 दिसंबर को किया जाना है और इसके नतीजों की घोषणा 13 मार्च 2023 को कर दिए जाएंगे. मुख्य परीक्षा में सफल घोषित उम्मीदवारों के लिए व्यक्तित्व परीक्षा का चरण का आयोजन 29 मार्च से किया जाएगा, जबकि फाइनल रिजल्ट की घोषणा 28 मई 2023 को की जानी प्रस्तावित है.
बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स रिजल्ट 2022 ऐसे करें चेक
- स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद 67वें सीसीई प्रीलिम्स रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार पीडीएफ फाइल खोलें.
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार रोल नंबर का उपयोग करके अपना परिणाम देखें.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)