BPSC 67th Mains Result 2022 Released: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा 2023 का परिणाम रिलीज कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने एग्जाम दिया हो, वे ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – bpsc.bih.nic.in. बता दें कि मुख्य परीक्षा का आयोजन 20, 31 दिसंबर 2022 और 7 जनवरी 2023 के दिन पटना में हुआ था. इसी के नतीजे अब जारी हुए हैं.
अब है अगले राउंड की बारी
कुल 2104 कैंडिडेट्स ने परीक्षा पास की है. ये चुने हुए उम्मीदवार अब अगला राउंड यानी इंटरव्यू देंगे. अभी इंटरव्यू की तारीखें रिलीज नहीं हुई हैं पर कमीशन जल्द ही ये डेट्स रिलीज करेगा. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि ताजा जानकारियों के लिए वे समय-समय पर वेबसाइट विजिट करते रहें. इंटरव्यू पास करने वाले उम्मीदवार का सेलेक्शन फाइनल होगा. प्री, मेन्स और इंटरव्यू, परीक्षा के तीन चरण हैं.
कैसे करें रिजल्ट डाउनलोड
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले बीपीएससी की वेबसाइट पर जाएं यानी bpsc.bih.nic.in पर.
- यहां आपको होमपेज पर रिजल्ट का लिंक मिलेगा. इस पर लिखा होगा – BPSC 67th Mains Result 2023. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको रिजल्ट की पीडीएफ दिख जाएगी.
- इस पीडीएफ में अपना रोल नंबर देखें और पता करें कि आपका सेलेक्शन हुआ है या नहीं.
- अब इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें. ये हार्डकॉपी आगे आपके काम आएगी.
- इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1052 पद भरे जाएंगे. कुल 11607 कैंडिडेट्स ने मुख्य परीक्षा दी थी और 2100 के आसपास ने इसे पास किया है.
- अभी चयन की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. इंटरव्यू राउंड के नतीजे आने के बाद ही फाइनल सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी होगी.
रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कोटा में माहौल तो बनता है पर किसका? पढ़ाई का या सुसाइड का?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI